शाइन फ्लेक्स प्रिंटिंग का एसडीएम ने फीता काट कर किया उदघाटन

210

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर/अयोध्या – भेलसर नरेश होटल के निकट शाइन फ्लेक्स प्रिंटिंग के नए प्रतिष्ठान का एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने फीता काटकर उदघाटन किया।इस अवसर पर तहसीलदार प्रज्ञा सिंह मौजूद रहीं।उदघाटन के मौके पर क्षेत्राधिकारी डॉ0 धर्मेंद्र यादव,पूर्व विधायक सै0 अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मियां,चेयरमैन जब्बार अली,अब्दुल हई एडवोकेट,शाह मसूद हयात ग़ज़ाली,पूर्व जिलापंचायत सदस्य शहीम अहमद,मो0 अली,अलाउद्दीन खान,हनीफ़ अन्सारी,अली मियाँ,मो0 शारिक,अबरार अहमद,मो0 सालिम उस्मानी,रिज़वान अली शाह बचऊ,अतीक़ सिद्दीकी,ग़ुलाम अंसारी,शकील अंसारी,हाफिज सबाहुद्दीन,इक़बाल उस्मानी आदि ने पहुंचकर कार्यक्रम को शानदार बना दिया।