थाना सिन्दुरिया पुलिस द्वारा 03 नफर वांछित अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।
महराजगंज – अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के पर्यवेक्षण मे आज दिनांक 13.02.2021 को थाना सिन्दुरिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 04/21, धारा- 147,323,452,436,504,506 भा0द0वि0 में वान्छित अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया।
आज दिनांक 13.02.2021 को थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा ,मय हमराह कर्मचारीगण के दौरान तलाश वांछित/वारण्टी व देखभाल क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मु0अ0सं0- 04/21, धारा-147,323,452,436,504,506 भा0द0वि0 के वांछित अभियुक्तगण को पकड़ियार चौराहे से समय करीब 10:10 बजे कारण गिरफ्तारी बताते हुये पुलिस हिरासत में लिया गया व अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।
अभियुक्तगण का नाम पता-
1-राधेश्याम पुत्र स्व 0 बलिराज (उम्र करीब 65 वर्ष)
2-धीरज पुत्र राधेश्याम (उम्र करीब 30 वर्ष)
3- बिल्लू कुमार पुत्र राधेश्याम (उम्र करीब 20 वर्ष) नि0गण मुजहना बुजुर्ग थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज (उम्र करीब 22 वर्ष)
पुलिस टीम-
1.उ0नि0 जयशंकर मिश्रा थानाध्यक्ष सिन्दुरिया जनपद महराजगंज ।
- उ0नि0 दिनेश कुमार थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज ।
- हे0का0 चन्द्रभूषण थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज ।
- हे0का0 भोला थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज ।
- का0 अजीत थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज ।
- का0 धर्मेन्द थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज ।
एंटी रोमियो टीम द्वारा की गई कार्यवाही-
एंटी रोमियो टीम महिला आरक्षी लक्ष्मी मिश्रा व महिला आरक्षी साधना व आरक्षी राजन भानु प्रताप द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर थाना कोतवाली क्षेत्र में रोडवेज बस स्टैंड, नगर तिराहा, जीएसवीएस इंटर कॉलेज, मऊपाकड़ आदि भीड़-भाड़ वाले जगहों पर 133 लोगों को चेक किया गया तथा 06 मनचले व शोहदे किस्म के व्यक्तियों को चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गई की बिना किसी कारण के बाजारों, चौराहों के आसपास दुबारा घूमते हुए पाए जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।