विशेष

295

बिहार के मधुबनी में पांच नवंबर, 1981 को जन्मे अनुज झा की गिनती तेज-तर्रार आई0ए0एस0 अफसर में की जाती है। अनुज झा ने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए किया है। वह 2009 बैच के आई0ए0एस0 अधिकारी हैं। वह, महोबा, कन्नौज, रायबरेली, बुलंदशहर जिलों में जिलाधिकारी रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 फरवरी, 2009 को अनुज कुमार झा की कार्य क्षमता और प्रवृत्ति को देखते हुए अयोध्या का प्राधिकार उन्हें सौंपा था। देश का सबसे बड़ा मुद्दा मंदिर निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना था तब ऐसा लग रहा था कि धर्म नगरी अयोध्या का माहौल सबसे ज्यादा खराब होगा लेकिन वहां पर मुख्यमंत्री के निर्देशन में कार्य करते हुए अनुज कुमार झा की कार्यक्षमता ने ऐसा परिचय दिया कि वहां एक भी परिंदा पर ना मार सका। आज जहां एक तरफ देश में कोविड-19 का संकट आया हुआ है, वहां अनुज कुमार झा के नेतृत्व में जिला पूरी तरह सुरक्षित, संरक्षित और संक्रमण मुक्त है। अयोध्या में आज तक अभी कोविड-19 का एक भी संक्रमित व्यक्ति सामने नहीं आया है। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अपील को आमजन पूर्णता तन मन से उनकी अपील का अनुकरण कर पालन करता है, और देश को इस महामारी से उबारने के लिए क्षमता के अनुरूप जिले के निवासी उन्हें फंड भी मुहैया करा रहे हैं। देश को इस महामारी से उबारने में राम नगरी अयोध्या के लोग अपनी क्षमता अनुरूप अनुदान भी कर रहे हैं।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा आज राम नगरी अयोध्या में प्रशासक कम अभिभावक के रूप में ज्यादा कार्य कर रहे हैं। अयोध्या को आज के वर्षो बाद  अभिभावक के रूप में प्रशासक का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आज हम कह सकते हैं की अयोध्या में रामराज्य स्थापित होने की ओर अग्रसर हो चूका है।

   प्रबंधक  एसएसबी इंटर कॉलेज  फैजाबाद  व डॉक्टर मणि शंकर तिवारी  प्रिंसिपल एसएसबी इंटर कॉलेज फैजाबाद के द्वारा 51 हजार रुपये का चेक कोरोना के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा को प्रदान किया गया।


    संजय कुमार अग्रवाल, बी.एल. रोरल फ्लोर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडस्ट्रियल एरिया, फैजाबाद के द्वारा एक लाख रुपये का चेक कोरोना के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी कोरोना रिलीफ फंड अयोध्या कोष हेतु जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा को प्रदान किया गया।


    बद्रीनाथ तिवारी, प्रबंधक डी आर एम पब्लिक स्कूल, फिरोजपुर रोड, गंजा, फैजाबाद के द्वारा एक लाख एक हजार हजार रुपये का चेक कोरोना के रोकथाम के लिये प्रधानमन्त्री जी के PM CARES कोष हेतु जिलाधिकारी अयोध्या श्री अनुज कुमार झा को को प्रदान किया गया।

   महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य दशरथ महल बड़ा स्थान अयोध्या के द्वारा  कोरोना के रोकथाम के लिये 51 हजार रुपये प्रधानमन्त्री जी के PM CARES कोष तथा ₹21000 जिलाधिकारी कोरोना रिलीफ फंड अयोध्या हेतु दिया । जिसका चेक कृपालु जी महाराज दशरथ महल बड़ा स्थान द्वारा जिलाधिकारी महोदय को प्रदान किया गया।


  डॉ सुनीता शास्त्री  राज घाट अयोध्या के द्वारा 51 हजार रुपये का चेक कोरोना के रोकथाम के लिये प्रधानमन्त्री जी के PM CARES कोष हेतु जिलाधिकारी महोदय को प्रदान किया गया।

    साधना सिंह, ग्राम प्रधान-भखौली, ब्लॉक-अमानीगंज, मिल्कीपुर, अयोध्या ने उत्तर प्रदेश कोविड केयर फण्ड में 11 हजार रुपये किया दान। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को कलेक्ट्रेट में सौंपा चेक।

     महाराजा पब्लिक स्कूल की ओर से कोरोना से प्रभावित ज़रूरतमंदो को राहत दिलाने हेतु 51000/- का दान डिस्ट्रिक्ट राइफ़ल क्लब को दिया गया। विद्यालय की ओर से राजा अयोध्या ने  ज़िलाधिकारी अनुज कुमार झा को सौंपा चेक।


   राम बल्लभाकुंज के महंत राम शंकर दास वेदांती ने दो लाख का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष को किया दान।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को कलेक्ट्रट में सौपा चेक। एसएसपी आशीष तिवारी,  महंत राजकुमार दास,पुजारी राम दास भी थे मौजूद।


    भवदीय स्कूल CMD मिश्रलाल वर्मा व प्रबंधक ने ग्रुप की तरफ से  1 लाख 51 हजार का चेक DM अनुज कुमार झा को सौपा। इस अवसर पर डॉ अवधेश वर्मा, सहित ग्रुप के लोग शामिल रहे।

  जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा घोषित महामारी कोविड -19  के  परिपेक्षय में असंगठित क्षेत्रों के मजदूर व श्रमिकों को तात्कालिक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने हेतु स्टेट डिजास्टर रेस्पांस फंड से 3 करोड रुपए, शासन द्वारा जनपद आयोध्या को आवंटित किया गया है। जिसमें से एक लाख़ 8 हजार रुपए की धनराशि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों एवं श्रमिकों को 1000 प्रति व्यक्ति की दर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु नगर आयुक्त नगर निगम अयोध्या को आवंटित कर दी गई है।
      जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से हर स्तर पर हर व्यक्ति ,शासन, व प्रशासन ,हर कोई जंग लड़ रहा है। शासन एवम जिला प्रशासन नागरिक सुविधाओं सहित रोजमर्रा की वस्तुएं दूध दवा रसद को घर -घर पहुंचाने का कार्य सफलतापूर्वक कर रही है। इस बीच शासन द्वारा  गरीब तबकों श्रमिक व मजदूरों, दिहाड़ी कामगारों को तात्कालिक सहायता प्रदान करने के दृष्टिकोण से धनराशि उनके खाते में सीधे जमा कराई जा रही है, साथ ही  संक्रमित  एवं  संदेहास्पद मरीजों  का निशुल्क  इलाज की व्यवस्था के साथ  उनके रहने  एवं  स्वास्थ्यवर्धक  भोजन  पानी की  व्यवस्था  भी कराई जा रही है । ऐसे बहुत से लोग हैं जो स्वेच्छा से कोरोना वायरस की इस लड़ाई में अपना तन मन व धन से सहयोग प्रदान कर सामाजिक कर्तव्यों को निभाना चाहते हैं। उक्त बाते जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने प्रेस/मीडिया के मध्य करते हुए ऐसे सभी सामाजिक लोगों से अपील की है कि वे अपनी सहायता राशि मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में जमा करा सकते हैं। उक्त कोष का खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा सीबीआई कैंट रोड लखनऊ में है।जिसका खाता संख्या 1378820696 आईएफसी कोड सीबीआईएन 0281571 ब्रांच कोड   281571 है। लोग उक्त खाते में स्वेच्छा से दी जाने वाली राशि जमा करा सकते हैं।



          प्रभु श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या में अभी तक प्रभु श्रीराम की कृपा और प्रशासक कम अभिभावक जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के प्रयास से जनपद में अभी तक कोई भी  कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। जिला प्रशासन का यह पूरा प्रयास होगा आगे भी यह रिकॉर्ड कायम रहे। जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन के लोग सतर्क दृष्टि  बनाए हुए हैं ।जनपद में अन्य राज्यों से कार्य करने वाले प्रदेश के निवासी आ रहे हैं, उन सभी की विधिवत जांच कराने के साथ  उन्हें  क्वॉरटाइन किया जा रहा है।उक्त जानकारी देते  हुए जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने बताया कि जनपद में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूची बनाई जा रही है तथा उनकी सतत निगरानी  भी की जा रही है। किसी को घबराने और परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि जनपद वासियों का विगत 1 सप्ताह से मिले सहयोग का परिणाम है ,कि अभी तक जनपद में संक्रमण का कोई भी केस सामने नहीं आया है। जिला प्रशासन को जनपद वासियों  पर पूरा भरोसा है ,वे इसी तरह आगे भी सहयोग प्रदान करेंगे । आगे बताया कि संपूर्ण जनपद कि 95 से 98 जिला प्रशासन का पूरा सहयोग कर रही है । हर क्षेत्र में कतिपय लोग लॉक डाउन के नियम को तोड़ रहे हैं ,ऐसे में नियम तोड़ने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी को सख्त कदम उठाने के निर्देश दे दिए गए हैं। जिसमें  अनाधिकृत रूप से दुकान खोलने, सड़क के किनारे पटरी पर सब्जी एवं फलों की दुकान लगाने के साथ अनावश्यक रूप से पैदल एवं वाहनों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। लॉकडाउन के दौरान उन्हीं को छूट रहेगी जिनके लिए अलग से आदेश जारी किए गए हैं । जिलामजिस्ट्रेट ने आगे बताया कि जिला प्रशासन तहसील प्रशासन तथा पुलिस के लोग हर क्षेत्र में खाद्यान्न दूध दवा पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं हर स्थल हर सामग्री की होम डिलेबरी हो रही है। लॉक डाउन के नियम को तोड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज की जा सकती है।

बिहार के मधुबनी में पांच नवंबर, 1981 को जन्मे अनुज झा की गिनती तेज-तर्रार आई0ए0एस0 अफसर में की जाती है। अनुज झा ने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए किया है। वह 2009 बैच के आई0ए0एस0 अधिकारी हैं। वह, महोबा, कन्नौज, रायबरेली, बुलंदशहर जिलों में जिलाधिकारी रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 फरवरी, 2009 को अनुज कुमार झा की कार्य क्षमता और प्रवृत्ति को देखते हुए अयोध्या का प्राधिकार उन्हें सौंपा था। देश का सबसे बड़ा मुद्दा मंदिर निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना था तब ऐसा लग रहा था कि धर्म नगरी अयोध्या का माहौल सबसे ज्यादा खराब होगा लेकिन वहां पर मुख्यमंत्री के निर्देशन में कार्य करते हुए अनुज कुमार झा की कार्यक्षमता ने ऐसा परिचय दिया कि वहां एक भी परिंदा पर ना मार सका। आज जहां एक तरफ देश में कोविड-19 का संकट आया हुआ है, वहां अनुज कुमार झा के नेतृत्व में जिला पूरी तरह सुरक्षित, संरक्षित और संक्रमण मुक्त है। अयोध्या में आज तक अभी कोविड-19 का एक भी संक्रमित व्यक्ति सामने नहीं आया है। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अपील को आमजन पूर्णता तन मन से उनकी अपील का अनुकरण कर पालन करता है, और देश को इस महामारी से उबारने के लिए क्षमता के अनुरूप जिले के निवासी उन्हें फंड भी मुहैया करा रहे हैं। देश को इस महामारी से उबारने में राम नगरी अयोध्या के लोग अपनी क्षमता अनुरूप अनुदान भी कर रहे हैं।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा आज राम नगरी अयोध्या में प्रशासक कम अभिभावक के रूप में ज्यादा कार्य कर रहे हैं। अयोध्या को आज के वर्षो बाद  अभिभावक के रूप में प्रशासक का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आज हम कह सकते हैं की अयोध्या में रामराज्य स्थापित होने की ओर अग्रसर हो चूका है।  

   प्रबंधक  एसएसबी इंटर कॉलेज  फैजाबाद  व डॉक्टर मणि शंकर तिवारी  प्रिंसिपल एसएसबी इंटर कॉलेज फैजाबाद के द्वारा 51 हजार रुपये का चेक कोरोना के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा को प्रदान किया गया।


    संजय कुमार अग्रवाल, बी.एल. रोरल फ्लोर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडस्ट्रियल एरिया, फैजाबाद के द्वारा एक लाख रुपये का चेक कोरोना के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी कोरोना रिलीफ फंड अयोध्या कोष हेतु जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा को प्रदान किया गया।


    बद्रीनाथ तिवारी, प्रबंधक डी आर एम पब्लिक स्कूल, फिरोजपुर रोड, गंजा, फैजाबाद के द्वारा एक लाख एक हजार हजार रुपये का चेक कोरोना के रोकथाम के लिये प्रधानमन्त्री जी के PM CARES कोष हेतु जिलाधिकारी अयोध्या श्री अनुज कुमार झा को को प्रदान किया गया।

   महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य दशरथ महल बड़ा स्थान अयोध्या के द्वारा  कोरोना के रोकथाम के लिये 51 हजार रुपये प्रधानमन्त्री जी के PM CARES कोष तथा ₹21000 जिलाधिकारी कोरोना रिलीफ फंड अयोध्या हेतु दिया । जिसका चेक कृपालु जी महाराज दशरथ महल बड़ा स्थान द्वारा जिलाधिकारी महोदय को प्रदान किया गया।


  डॉ सुनीता शास्त्री  राज घाट अयोध्या के द्वारा 51 हजार रुपये का चेक कोरोना के रोकथाम के लिये प्रधानमन्त्री जी के PM CARES कोष हेतु जिलाधिकारी महोदय को प्रदान किया गया।

    साधना सिंह, ग्राम प्रधान-भखौली, ब्लॉक-अमानीगंज, मिल्कीपुर, अयोध्या ने उत्तर प्रदेश कोविड केयर फण्ड में 11 हजार रुपये किया दान। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को कलेक्ट्रेट में सौंपा चेक।

     महाराजा पब्लिक स्कूल की ओर से कोरोना से प्रभावित ज़रूरतमंदो को राहत दिलाने हेतु 51000/- का दान डिस्ट्रिक्ट राइफ़ल क्लब को दिया गया। विद्यालय की ओर से राजा अयोध्या ने  ज़िलाधिकारी अनुज कुमार झा को सौंपा चेक।


   राम बल्लभाकुंज के महंत राम शंकर दास वेदांती ने दो लाख का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष को किया दान।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को कलेक्ट्रट में सौपा चेक। एसएसपी आशीष तिवारी,  महंत राजकुमार दास,पुजारी राम दास भी थे मौजूद।


    भवदीय स्कूल CMD मिश्रलाल वर्मा व प्रबंधक ने ग्रुप की तरफ से  1 लाख 51 हजार का चेक DM अनुज कुमार झा को सौपा। इस अवसर पर डॉ अवधेश वर्मा, सहित ग्रुप के लोग शामिल रहे।

  जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा घोषित महामारी कोविड -19  के  परिपेक्षय में असंगठित क्षेत्रों के मजदूर व श्रमिकों को तात्कालिक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने हेतु स्टेट डिजास्टर रेस्पांस फंड से 3 करोड रुपए, शासन द्वारा जनपद आयोध्या को आवंटित किया गया है। जिसमें से एक लाख़ 8 हजार रुपए की धनराशि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों एवं श्रमिकों को 1000 प्रति व्यक्ति की दर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु नगर आयुक्त नगर निगम अयोध्या को आवंटित कर दी गई है।
      जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से हर स्तर पर हर व्यक्ति ,शासन, व प्रशासन ,हर कोई जंग लड़ रहा है। शासन एवम जिला प्रशासन नागरिक सुविधाओं सहित रोजमर्रा की वस्तुएं दूध दवा रसद को घर -घर पहुंचाने का कार्य सफलतापूर्वक कर रही है। इस बीच शासन द्वारा  गरीब तबकों श्रमिक व मजदूरों, दिहाड़ी कामगारों को तात्कालिक सहायता प्रदान करने के दृष्टिकोण से धनराशि उनके खाते में सीधे जमा कराई जा रही है, साथ ही  संक्रमित  एवं  संदेहास्पद मरीजों  का निशुल्क  इलाज की व्यवस्था के साथ  उनके रहने  एवं  स्वास्थ्यवर्धक  भोजन  पानी की  व्यवस्था  भी कराई जा रही है । ऐसे बहुत से लोग हैं जो स्वेच्छा से कोरोना वायरस की इस लड़ाई में अपना तन मन व धन से सहयोग प्रदान कर सामाजिक कर्तव्यों को निभाना चाहते हैं। उक्त बाते जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने प्रेस/मीडिया के मध्य करते हुए ऐसे सभी सामाजिक लोगों से अपील की है कि वे अपनी सहायता राशि मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में जमा करा सकते हैं। उक्त कोष का खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा सीबीआई कैंट रोड लखनऊ में है।जिसका खाता संख्या 1378820696 आईएफसी कोड सीबीआईएन 0281571 ब्रांच कोड   281571 है। लोग उक्त खाते में स्वेच्छा से दी जाने वाली राशि जमा करा सकते हैं।



          प्रभु श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या में अभी तक प्रभु श्रीराम की कृपा और प्रशासक कम अभिभावक जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के प्रयास से जनपद में अभी तक कोई भी  कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। जिला प्रशासन का यह पूरा प्रयास होगा आगे भी यह रिकॉर्ड कायम रहे। जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन के लोग सतर्क दृष्टि  बनाए हुए हैं ।जनपद में अन्य राज्यों से कार्य करने वाले प्रदेश के निवासी आ रहे हैं, उन सभी की विधिवत जांच कराने के साथ  उन्हें  क्वॉरटाइन किया जा रहा है।उक्त जानकारी देते  हुए जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने बताया कि जनपद में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूची बनाई जा रही है तथा उनकी सतत निगरानी  भी की जा रही है। किसी को घबराने और परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि जनपद वासियों का विगत 1 सप्ताह से मिले सहयोग का परिणाम है ,कि अभी तक जनपद में संक्रमण का कोई भी केस सामने नहीं आया है। जिला प्रशासन को जनपद वासियों  पर पूरा भरोसा है ,वे इसी तरह आगे भी सहयोग प्रदान करेंगे । आगे बताया कि संपूर्ण जनपद कि 95 से 98 जिला प्रशासन का पूरा सहयोग कर रही है । हर क्षेत्र में कतिपय लोग लॉक डाउन के नियम को तोड़ रहे हैं ,ऐसे में नियम तोड़ने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी को सख्त कदम उठाने के निर्देश दे दिए गए हैं। जिसमें  अनाधिकृत रूप से दुकान खोलने, सड़क के किनारे पटरी पर सब्जी एवं फलों की दुकान लगाने के साथ अनावश्यक रूप से पैदल एवं वाहनों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। लॉकडाउन के दौरान उन्हीं को छूट रहेगी जिनके लिए अलग से आदेश जारी किए गए हैं । जिलामजिस्ट्रेट ने आगे बताया कि जिला प्रशासन तहसील प्रशासन तथा पुलिस के लोग हर क्षेत्र में खाद्यान्न दूध दवा पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं हर स्थल हर सामग्री की होम डिलेबरी हो रही है। लॉक डाउन के नियम को तोड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज की जा सकती है।

     जनपद में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के पाए जाने पर  तत्काल  प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश :जिलाधिकारी     

 जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा जनपद में किसी भी कोरोना  संक्रमित व्यक्ति के पाए जाने पर  तत्काल  प्रभावी कार्यवाही करने  तथा  इसके प्रसार को रोकने  व बचाव  हेतु  लोगों को जागरूक करने हेतु  प्रत्येक तहसील में 10-10 रैपिड रिस्पांस टीम(R.R.T.) का गठन किया। प्रत्येक टीम में 10-10 स्वास्थ्य विभाग व राजस्व विभाग के कार्यकर्ता तथा 3 जिला प्रशासन के सुपरवाइजर व 3 स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर सुपरवाइजर होंगे। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कलेक्ट्रेट सभागार में बारी बारी से सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सभी टीमों को किसी भी प्रकार की समस्या आने पर संबंधित क्षेत्र में जाते व  समय वहां पर रहकर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जिला प्रशासन के पास पर्याप्त मात्रा में इक्विपमेंट उपलब्ध है इसके लिए जिला प्रशासन पहले दिन से ही कार्य कर रहा है उन्होंने जनपद में कोई भी कोरोना का मरीज मिलने पर उस क्षेत्र में बरती जाने वाली सावधानियों और तत्काल उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को मास्क ग्लब्स पहनने निकालने के साथ-साथ अन्य सभी प्रकार के बचाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टीम के सभी सदस्यों को सुरक्षा की पूरी किट उपलब्ध कराई जाएगी जो कि पर्याप्त मात्रा में जनपद में उपलब्ध है उन्होंने सभी कर्मचारियों को इस दौरान अपने आपको मानसिक रूप से मजबूत रखने को कहा।

     जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा जनपद में किसी भी कोरोना  संक्रमित व्यक्ति के पाए जाने पर  तत्काल  प्रभावी कार्यवाही करने  तथा  इसके प्रसार को रोकने  व बचाव  हेतु  लोगों को जागरूक करने हेतु  प्रत्येक तहसील में 10-10 रैपिड रिस्पांस टीम(R.R.T.) का गठन किया। प्रत्येक टीम में 10-10 स्वास्थ्य विभाग व राजस्व विभाग के कार्यकर्ता तथा 3 जिला प्रशासन के सुपरवाइजर व 3 स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर सुपरवाइजर होंगे। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कलेक्ट्रेट सभागार में बारी बारी से सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सभी टीमों को किसी भी प्रकार की समस्या आने पर संबंधित क्षेत्र में जाते व  समय वहां पर रहकर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जिला प्रशासन के पास पर्याप्त मात्रा में इक्विपमेंट उपलब्ध है इसके लिए जिला प्रशासन पहले दिन से ही कार्य कर रहा है उन्होंने जनपद में कोई भी कोरोना का मरीज मिलने पर उस क्षेत्र में बरती जाने वाली सावधानियों और तत्काल उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को मास्क ग्लब्स पहनने निकालने के साथ-साथ अन्य सभी प्रकार के बचाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टीम के सभी सदस्यों को सुरक्षा की पूरी किट उपलब्ध कराई जाएगी जो कि पर्याप्त मात्रा में जनपद में उपलब्ध है उन्होंने सभी कर्मचारियों को इस दौरान अपने आपको मानसिक रूप से मजबूत रखने को कहा।