नगर निगम ज़ोन02 कर्मियों के लिए सीएम के आदेश हवाहवाई

286

लखनऊ, ज़ोन2 नगर निगम कर्मियों के लिए सीएम योगी के आदेश हवाहवाई
धड़ल्ले से चल रही सड़क किनारे मौरंग बालू मंडी मौरंग बालू सड़क पर उतार कर बेच रहे ठेकेदार।
सड़क पर मौरंग बालू के कारण सड़क हुई गड्डा युक्त नगर निगम नही करता मौरंग बालू के ठेकेदारों पर कार्रवाई,सड़क पर मौरंग बालू के कारण कई बार वाहन चालान फिसल कर गिर भी जाते है।
कई बार शिकायत के बाद भी नगर निगम अतिकरण हटवाने की जगह अतिक्रमण का देते है बढ़ावा,गुलजार नगर चौकी क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा मौरंग गिट्टी बालू ईट का कारोबार सड़क पर खुले पर मौरंग बालू के कारोबार से दिन भर उड़ती है धूल धूल के मोटे मोटे कण से बीमारी फैलने का बना रहता है खतरा।
ज़ोन2 में लगातार नगर निगम के कर्मियों की मिलीभगत से सड़क पर मौरंग माफिया सक्रिय
मौरंग माफियाओ के आगे नतमस्तक लखनऊ नगर निगम,क्या नगर निगम लखनऊ ऐसे बेखौफ मौरंग माफियाओ पर करेगा कार्रवाई,यू तो नगर निगम फुटपाथ से अवैध अतिक्रमण हटाने के बड़े दावे करता है।
25 फीट चौड़ी सड़क को नगर निगम की लापरवाही से मौरंग ठेकेदारों ने कच्ची सड़क में किया तब्दील नगर निगम सीएम योगी के अतिक्रमण मुफ्त राजधानी के सपने पर फेर रहा पानी।