जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव 04 हॉट-स्पाट क्षेत्र को किया प्रतिबन्ध से मुक्त

248

 प्रतापगढ़,कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप कोविड-19 के
फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु ग्राम दिलेरगंज, सुजौली थाना
कुण्डा, मोहल्ला बलीपुर थाना कोतवाली नगर, मोहल्ला विवेक नगर थाना
कोतवाली नगर तथा मोहल्ला दहिलामऊ उत्तरी थाना कोतवाली नगर को जिलाधिकारी
डा0 रूपेश कुमार ने अस्थाई रूप से सील किया था। हॉट स्पॉट क्षेत्र ग्राम
दिलेरगंज, मोहल्ला बलीपुर, विवेक नगर व दहिलामऊ उत्तरी के 14 दिवसीय
कन्टेनमेन्ट की अवधि पूर्ण हो चुकी है और वहां पर कोई कोरोना पाजिटिव केस
तथा कोविड-19 परिलक्षित लक्षण का कोई व्यक्ति नही पाया गया है ऐसी दशा
में जिलाधिकारी ने हॉट-स्पाट क्षेत्र पर लगाये गये प्रतिबन्ध को समाप्त
कर दिया है और निर्देशित किया किया है कि इस क्षेत्र में सोशल डिस्टेसिंग
बनाये रखते हुये शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन करते हुये
निर्धारित समय तक दुकानें तथा सामान्य गतिविधियां संचालित की जा सकेंगी।

 जिलाधिकारी ने हॉट स्पाट क्षेत्र में दुबारा कोरोना पाजिटिव पाये जाने
पर ग्राम गुमान का पुरवा को 14 दिनों के लिये किया सील

नोवेल कोरोना वायरस की जांच में ग्राम गुमान का पुरवा थाना व तहसील
रानीगंज निवासी राजेश कुमार यादव पुत्र हरिश्चन्द्र के कोरोना पाजिटिव
पाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने दिनांक 08 जुलाई को
14 दिनों तक अस्थाई रूप से सील किया था। पुनः हॉट स्पाट क्षेत्र ग्राम
गुमान का पुरवा में एक महिला नीतू यादव पत्नी नागेन्द्र यादव के कोरोना
पाजिटिव पाये जाने पर जिलाधिकारी ने दिनांक 16 जुलाई से अग्रिम 14 दिवस
के लिये सम्पूर्ण राजस्व ग्राम को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया है।
Attachments area