जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों मारपीट,आठ का चालान

132

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां

अयोध्या, भेलसर मवई थाना क्षेत्र की चौकी बाबा बाजार अन्तर्गत भक्त नगर चौराहे पर बुधवार की सुबह भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 की दो गाडियां व मय फोर्स पहुंचे बाबा बाजार चौकी प्रभारी दिवेश त्रिवेदी ने दोनों पक्षों के आठ लोगों को हिरासत में ले लिया और शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया।

प्रभारी के मुताबिक भक्त नगर(मीरमऊ)चौराहे पर तालगांव निवासी कैलाश चन्द्र पाण्डेय ने लगभग तीन दशक पूर्व जमीन खरीदी थी।उसी जमीन पर मीर मऊ निवासी राम सागर पुत्र हरिपाल बुधवार की सुबह अपने आधा दर्जन साथियों के साथ टिन शेड रखने का प्रयास कर रहे थे।इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले विवाद हुआ और बात बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।मवई के थाना प्रभारी राम किशन राना ने बताया कि इस मामले में एक पक्ष के पांच व दूसरे पक्ष के तीन लोगों का शांति भंग की आशंका में धारा 151 के तहत चालान किया गया है।