करछना क्षेत्र में आबकारी विभाग की गाँजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

120

प्रयागराज, करछना क्षेत्र में आबकारी विभाग की गाँजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।आबकारी आयुक्तए उत्तर प्रदेशए प्रयागराज के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनांक 07.08. 2020 को संयुक्त टीम आबकारी व पुलिस विभाग द्वारा मुखबिर खास के सूचना पे नारी वारी अंतर्गत थाना शंकरगढ़ में चेकिंग लगाकर मध्यप्रदेश से चाकघाट बॉर्डर के रास्ते प्रयागराज आ रहे एक हुंडई क्रेटा कार ;डण्च्17 ब्ब्4103द्ध से एक क्विंटल अवैध गांजा जब्त किया गया ।

मौके से गिरफ्तार अभियुक्त।
सत्यम सिंह पुत्र राजन सिंहए निण् लालगंज मिर्जापुर।
फरार व्यक्ति।
1- सुरेश कुमार बिंद
2- अजय मिश्रा

8/20, NDPS Act व 72, Excise Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया।

टीम में रोहन कुमार आबकारी निरीक्षक करछनाए मैथली सरन सिंह आबकारी निरीक्षक मेजाए राजेश उपाध्याय थाना प्रभारी शंकरगढ़ व हमराह स्टाफ उपस्तिथ रहे।