वन माफियाओ के हौशले बुलन्द

140

चांदा में वन माफियाओ के हौशले बुलन्द। हाइवे किनारे से खुलेआम हरे पेड़ो की लकडी बाहर लादी जा रही।

उदय भान यादव

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार एक और जहा प्रत्येक वर्ष करोडो पौधे लगवा रही है जिससे पर्यावरण सन्तुलन ठीक रहे आम लोगो को स्वच्छ जलवायु मिल सके । तो वाही दूसरी तरफ चांदा थाना क्षेत्र के हरे पेड़ो की कटान वन माफियाओ द्वारा धड़ल्ले से की जा रही है वन विभाग की मिली भगत से यह खेल चांदा क्षेत्र में ज्यादा फल फूल रहा है । इसका जीता जागता उदाहरण चांदा कोतवाली क्षेत्र चन्द कदम दूर हाइवे के किनारे ढाखापुर गांव के पास लकडी का आढ़त है ।

जहा पर क्षेत्र के गाँवो जंगलो बागो से हरे पेड़ खुलेआम काटकर लाकर बेचे जा रहे है वहा से ट्रको से लादकर सीधे बड़े शहरों व फैक्ट्रियो में भेजी जा रही है अगर इसी तरह दिनों रात पेड़ो की कटान होती रही तो कुछ ही दिनों पर यह क्षेत्र बड़े पेड़ व छायादार पेड़ो से सूना हो जायेगा । चांदा के हाइवे किनारे ढाखापुर गांव के समीप अवैध रूप से संचालित यह आढ़त बहुत ही तेजी से फल फूल रहा है देखते ही देखते इस कार्य भी कई लोग शामिल हो गये है । पुलिस व वन विभाग की मिली भगत से इस वन माफियाओ पर कोई डर भय नही है।