
बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा उत्तर प्रदेश, योगी सरकार ने सीड पार्क की स्थापना को दी मंजूरी।राज्य में स्थापित होंगे पांच अत्याधुनिक सीड पार्क, कृषि व ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा नया बल। बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा उत्तर प्रदेश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बीज उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में प्रदेश में पांच अत्याधुनिक सीड पार्कों की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। यह पार्क राज्य के पांच प्रमुख जलवायु क्षेत्रों में चरणबद्ध ढंग से स्थापित किए जाएंगे। पहला सीड पार्क लखनऊ जिले के अटारी में, 130.63 एकड़ भूमि पर 266.70 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। यह सीड पार्क पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के नाम पर स्थापित किया जाएगा।
सीड पार्क से किसानों और युवाओं को मिलेगा रोजगार और उच्च गुणवत्ता बीज
- एक सीड पार्क से लगभग 40,000 किसान सीधे जुड़ेंगे
- 1,200 प्रत्यक्ष और 3,000 अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे
- सभी पांच सीड पार्क मिलाकर 6,000 प्रत्यक्ष व 15,000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर बनेंगे
इन पार्कों में बीज उत्पादन, प्रोसेसिंग, भंडारण, स्पीड ब्रीडिंग, हाइब्रिड लैब जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
निजी निवेश को मिलेगा बढ़ावा, बीज व्यवसायियों को रियायतें
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि निजी निवेश को आकर्षित करने के लिए बीज व्यवसायियों को 30 वर्ष की लीज, जिसे 90 वर्ष तक बढ़ाया जा सकेगा, सहित विभिन्न रियायतें दी जाएंगी। इससे बीज उद्योग को नई गति मिलेगी। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि सरकार इन सीड पार्कों में निवेश करने वाले बीज व्यवसायियों को विभिन्न रियायतें प्रदान करेगी, ताकि निजी निवेश को बढ़ावा मिल सके। बीज उद्योगों को 30 वर्ष की लीज पर भूमि दी जाएगी, जिसे आवश्यकता अनुसार 90 वर्षों तक बढ़ाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि एक सीड पार्क से लगभग 1200 लोगों को प्रत्यक्ष तथा 3000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है। इसके साथ ही लगभग 40,000 बीज उत्पादक किसान इन पार्कों से सीधे तौर पर जुड़ेंगे। पूरे प्रदेश में पांच सीड पार्कों की स्थापना से 6000 प्रत्यक्ष एवं 15,000 अप्रत्यक्ष रोजगार अवसर सृजित होंगे।
उत्पादकता और आय में होगी वृद्धि
राज्य में हर वर्ष 139.43 लाख कुंतल बीज की आवश्यकता होती है, लेकिन अब तक इसकी आपूर्ति के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता था। सीड पार्कों की स्थापना से यह निर्भरता समाप्त होगी, बीज प्रतिस्थापन दर (SRR) में वृद्धि होगी, जिससे कृषि उत्पादकता और किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में बनेंगे 71 पंचायत उत्सव भवन
- प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक विवाह घर।
- 100 करोड़ रुपये की लागत से प्रथम चरण में निर्माण।
- दानदाता 60%, राज्य सरकार 40% धनराशि देगी।
- प्रत्येक भवन पर खर्च होगा 1.41 करोड़ रुपये।
नागरिक उड्डयन निदेशालय के संविदा कर्मियों को वेतन में राहत
- पायलट का वेतन स्लैब बढ़ाकर 5-10 लाख रुपये किया गया।
- को-पायलट का स्लैब अब 3-7 लाख रुपये।
- 10% वेतन वृद्धि, 5.27 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय।
- तकनीकी व गैर-तकनीकी संविदा कर्मियों को मिलेगा सातवें वेतन आयोग का लाभ। बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा उत्तर प्रदेश