उत्तराखंड में एक वैचारिक दल के रूप में स्थापित सपा

32
उत्तराखंड में एक वैचारिक दल के रूप में स्थापित सपा
उत्तराखंड में एक वैचारिक दल के रूप में स्थापित सपा

समाजवादी पार्टी उत्तराखंड में एक वैचारिक दल के रूप में स्थापित। उत्तराखंड़ से आये समाजवादी यूथ की बैठक में बोले सपा प्रमुख। युवा ब्रिगेड को संगठन में मजबूती के गुर सिखाए। उत्तराखंड में एक वैचारिक दल के रूप में स्थापित सपा

अजय सिंह

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव ने उत्तराखण्ड से अरविंद यादव राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी यूथ के नेतृत्व प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक लंखनऊ बुलाकर बैठक की गई अखिलेश यादव ने कहा समाजवादी पार्टी उत्तराखंड का हितेषी दल हैं।समाजवादी पार्टी उत्तराखंड में एक वैचारिक दल के रूप में स्थापित हो रही हैं। यादव ने कहा कि पहाड़ के युवायो को रोज़गार नहीं मिल पा रहा है जबकि उत्तराखण्ड में सिडकुल की स्थापना राज्य के स्थायी लोगो को ७० प्रतिशत लोगो को नौकरी देने के लिए व्यवस्था की गई थी लेकिन राजनीतिक दल युवाओं को मूल निवास ,भू क़ानून यूसीसी जैसे मुद्दे को लेकर बरगलाने का कार्य कर रहे है।

अखिलेश यादव ने कहा पलायन के कारण लगभग १८९० सीमांत गाँव मानव विहीन हो चुके है जो की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा ख़तरा है। लेकिन वर्तमान सरकार भू क़ानून ,यूसीसी,मूल निवास जैसे मुद्दे को आगे कर युवाओं के मूल मुद्दे बेरोज़गारी से भटका रही है यादव ने कहा अगले माह नवंबर में २ दिन के कार्यक्रम के लिए देहरादून में पार्टी के कार्यकर्तायो के साथ विधानसभा स्तर से अलग वार्ता कर कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे ।

अखिलेश यादव ने निर्देशित करते हुए कहा जहां संगठन मज़बूत नगर निकाय समाजवादी पार्टी पार्टी चुनाव लड़ेगी कांग्रेस से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अगर भू क़ानून के नाम पर किसी की ज़मीन छीनने का प्रयास किया तो समाजवादी पार्टी भू क़ानून का विरोध करेगी राज्य में पहाड़ में और तराई एक समान ही क़ानून लागू होना चाहिए जिससे प्रदेश अमन चैन रहेगा। यादव ने कहा सम्मेलन में अन्य दलों से सैकडो नेता पार्टी में शामिल होंगे ।बैठक में अमित कुमार प्रदेश अध्यक्ष यूथ बिग्रेड अरविंद दिवाकर प्रदेश सचिव सपा अतुल शर्मा राष्ट्रीय सचिव यूथ बिग्रेड विशाल यादव अखिलेश कुमार रहे। उत्तराखंड में एक वैचारिक दल के रूप में स्थापित सपा