कैथी-रौनाही बांध पर पंपिंग स्टेशन का काम जल्द होगा शुरू

127
कैथी-रौनाही बांध पर पंपिंग स्टेशन का काम जल्द होगा शुरू
कैथी-रौनाही बांध पर पंपिंग स्टेशन का काम जल्द होगा शुरू

अब्दुल जब्बार

कैथी-रौनाही बांध पर पंपिंग स्टेशन का काम जल्द होगा शुरू, जमीन विवाद सुलझा – किसानों को जल जमाव से राहत की उम्मीद तराई के किसानों के लिए खुशखबरी: कैथी-रौनाही बांध पर पंपिंग स्टेशन निर्माण का रास्ता साफ। जल जमाव से मिलेगी निजात: कैथी-रौनाही पंपिंग स्टेशन का निर्माण जल्द शुरू। जमीन एक्सचेंज विवाद खत्म, कैथी-रौनाही पर पंपिंग स्टेशन का काम शीघ्र शुरू। किसानों को राहत: कैथी-रौनाही बांध पर पंपिंग स्टेशन निर्माण का मार्ग प्रशस्त।

अयोध्या/भेलसर। लखनऊ में प्रमुख सचिव अनिल गर्ग से मुलाकात के बाद रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने बताया कि कैथी-रौनाही बांध पर पंपिंग स्टेशन के निर्माण की बाधाएं दूर हो गई हैं। अधिकारियों ने कार्यदायी एजेंसी को निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं।पिछले दिनों जमीन एक्सचेंज न होने के कारण एक किसान ने निर्माण कार्य रुकवा दिया था। इससे ठेकेदार निर्माण सामग्री लेकर वापस चला गया था। अब निर्माण स्थल की जमीन ग्राम सभा के नवीन परती खाते में दर्ज हो गई है।यह प्रोजेक्ट शुजागंज से सरयू नदी और शहापुर से अख्तियारपुर तक तराई क्षेत्र में जल जमाव की समस्या का समाधान करेगा। इस समस्या से हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो रही थी।निर्माण कार्य शुरू होने की खबर से क्षेत्र के प्रधानों और पूर्व प्रधानों में खुशी की लहर है। इनमें राम प्रेस यादव, राकेश वर्मा, अरविन्द वर्मा, मेड़ई महराज, सतगुर यादव, पूर्व डीडीसी रामभवन रावत, रामकुमार यादव, कुलदीप मौर्या, राजेंद्र चौरसिया, जुगराज वर्मा, पूर्णमासी रावत, ह्रदय प्रसाद रावत, शिव कुमार रावत और गन्ना समिति गनौली के डायरेक्टर राम मगन यादव शामिल हैं। कैथी-रौनाही बांध पर पंपिंग स्टेशन का काम जल्द होगा शुरू