शाहजहांपुर जेल में बही काव्य गंगा

53
शाहजहांपुर जेल में बही काव्य गंगा
शाहजहांपुर जेल में बही काव्य गंगा

काकोरी शताब्दी वर्ष पर शाहजहांपुर जेल में बही काव्य गंगा। निबंध लेखन प्रतियोगी बंदियों को किया पुरस्कृत। बंदियों ने तालियां से किया कवियों का उत्साहवर्धन। शाहजहांपुर जेल में बही काव्य गंगा

राकेश यादव

लखनऊ/शाहजहांपुर। काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला कारागार शाहजहांपुर में कारागार अधीक्षक मिजाजी लाल ने हास्य कवि विजय तन्हा के संयोजन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कारागार अधीक्षक ने की। मुख्य अतिथि के रूप में अपर जनपद न्यायाधीश शाहजहांपुर पीयूष तिवारी ने मां सरस्वती को माल्यार्पण किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता एवं शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ। इस मौक़े पर कवियत्री संध्या त्रिपाठी ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर साहित्यिक संस्था प्रेरणा परिवार द्वारा “कैसे बरकरार रहे देश की एकता और अखण्डता” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें सैकडों बंदियों ने प्रतिभा किया जिसमें श्रेष्ठ लेखन के लिए विभा प्रथम, रमनदीप कौर द्वितीय व प्रतिपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके अतिरिक्त 10 अन्य बंदियों को श्रेष्ठ निबंध लेखन पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मंच का संचालन रायबरेली से पधारे प्रख्यात कवि एवं मंच संचालक डा. नीरज पाण्डेय ने किया और कविता पाठ में सिंह गर्जना करते हुए कहा – इतिहास के पन्नों में आज भी है अपनी कुछ खास ही धाक यहाँ की। अयोध्या धाम से पधारे ओजस्वी कवि दुर्गेश पाण्डेय, बाराबंकी से पधारे हास्य कवि आशीष आनंद,लखनऊ से बदायूं कवियित्री संध्या त्रिपाठी कार्यक्रम संयोजक विजय तन्हा ने हास्य व्यंग्य की रचनाएं पर बंदियों ने तालियां बजाकर कवियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के समापन पर जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने आगंतुको का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जेल अधिकारी स्टाफ मौजूद रहा। शाहजहांपुर जेल में बही काव्य गंगा