जेल की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं। मुलाकातघर और पुलिस चौकी के पुर्ननिर्माण कराये जाने का दिया निर्देश। महानिदेशक कारागार ने किया अलीगढ़ जेल का औचक निरीक्षण। जेल सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं-एस.एन.साबत
लखनऊ। पुलिस महानिदेशक/ महानिरीक्षक कारागार एस.एन. साबत ने जिला कारागार,अलीगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया। सांयकाल हुए इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम मुलाकात विजिटर रजिस्ट्रेशन स्थल एवं मुलाकातियों के बैठने के विजिटर स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें विजिटर रजिस्ट्रेशन स्थल को पुन: रेनोवेशन कर व्यवस्था को और सही एवं स्वच्छ रखने का निर्देश दिए। कारागार के बाहर अवस्थित पुलिस चौकी के पुर्ननिर्माण का निर्देश देने के साथ इसका आागणन मुख्यालय का भेजनेे का निर्देश दिया।
रविवार देर शाम अलीगढ़ जेल पहुंचे पुलिस महानिदेशक ने कंट्रोल रूप और जेल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कारागार की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। कारागार के ई प्रिजन सिस्टम को अद्यतन करने तथा सभी आवश्यक प्रविष्टियाँ अद्यतन करने की बात कही। उन्होंने कारागार की महिला बैरक का विस्तृत निरीक्षण किया तथा महिला बैरक में निरूद्ध महिलाओं एवं बच्चों के खानपान एवं स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा बच्चों की शिक्षा, व्यवस्था को और सुदृढ करने का निर्देश प्रदान किया। कारागार में स्थापित राधा कृष्ण की मूर्ति जो कारागार में निरुद्ध बंदियों ने बनायी गयी थी, उसका उन्होनें अनावरण किया तथा भगवान श्री राधा कृष्ण की पूजा भी की।
इसके साथ ही उन्होंने पाकशाला का निरीक्षण किया तथा भोजन बनाये जाने सम्बन्धी व्यवस्था को देखकर पाकशाला की स्वच्छता की प्रशंसा की। कारागार की शिक्षा व्यवस्था में वर्गीकरण सभी बंदियों को गुणवत्ता परक शिक्षा व्यवस्था में स्मार्ट क्लास व्यवस्था को लागू कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने किशोर बंदियों की शिक्षा व्यवस्था के मानकीकरण कर उनका वर्गीकरण कर स्मार्ट क्लास की व्यवस्था को लागू करने का निर्देश दिया। कारागार के चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया तथा अस्पताल में निरूद्ध बन्दियों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की। कारागार में डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली अपनाने पर सम्यक बल दिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक कारागार के साथ पुलिस उप महानिरीक्षक, अलीगढ़ परिक्षेत्र शलभ माथुर एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पलास बंसल, वरिष्ठ अधीक्षक बृजेन्द्र कुमार सिंह, कारापाल कमलेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहें। जेल सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं-एस.एन.साबत