अनिल साहू
अयोध्या। लखनऊ के बाद अब रामनगरी अयोध्या में भी पोस्टर वार शुरू, भाजपा नेता जनमेजय सिंह बाबा ने लगाए पोस्टर लखनऊ के बाद अब रामनगरी अयोध्या में भी पोस्टर वार शुरू हो गया है, लखनऊ में सपा बसपा कांग्रेस के बाद अयोध्या में भाजपा नेता जनमेजय सिंह बाबा ने शहर में कई जगहों पर होर्डिंग लगवाया है। उस होर्डिंग में लिखा है न बटेंगे न कटेंगे महाराज जी के साथ 2027 में डटेंगे,। प्रदेश में उप चुनाव को लेकर शुरू हुए पोस्टर वार अब 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। लखनऊ में सपा बसपा कांग्रेस सभी ने पोस्टर लगवाए हैं तो भाजपा नेता जन्मेजय सिंह बाबा ने अयोध्या में पोस्टर लगवा कर योगी का समर्थन किया है। भाजपा नेता जन्मेजय सिंह बाबा ने विपक्ष को बड़ी चुनौती दी है। उनका कहना है कि जिस तरह से लोग पोस्टर लगा रहे हैं उसी तरह से हमने अयोध्या के कई जगहों पर पोस्टर लगाकर यह संदेश दिया है कि ना हम कटेंगे ना बटेंगे महाराज जी के साथ 2027 में डटेंगे, 2027 का विधानसभा चुनाव जीत कर हम योगी बाबा को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनायेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम योगी सच बोलते हैं और सच कड़वा होता है पर वह सभी ने लिए फायदेमंद होता है। हिंदुत्व की एकता की बात करना किसी भी प्रकार से गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सब अभियान चलाकर सीएम योगी का यह संदेश गली-गली और गांव-गांव तक ले जाऐंगे। न बटेंगे न कटेंगे 2027 में योगी महाराज के साथ डटेंगे