उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों में पराली एक बड़ी समस्या है. समय-समय पर राज्य इससे जुड़ी गाइडलाइन्स जारी करते रहते हैं. अब यूपी में खेतों में पराली जलाना अपराध की श्रेणी में आएगा, जिसके लिए किसानों को भारी जुर्माना देना होगा.फसल अवशेष या पराली जलाने से पर्यावरण को होने वाले नुकसान की वसूली किसानों से ही की जाएगी और इसके लिए किसानों से ढाई हजार से लेकर 15 हजार रुपये तक जुर्माना वसूला जा सकता है.
राजस्व विभाग के तय मानकों के अनुसार 2 एकड़ से कम क्षेत्र के लिए 2500 रुपये, 2 से 5 एकड़ क्षेत्र के लिए 5 हजार रुपये और 5 एकड़ से अधिक क्षेत्र के लिए 15 हजार रुपये तक का पर्यावरण कंपनसेशन पराली जलाने वालों से वसूला जाएगा. मुख्य सचिव यूपी दुर्गा शंकर मिश्रा ने सभी डीएम को निर्देश जारी कर इसके लिए फॉलोअप लेने के लिए कहा है. बता दें कि ठंड के वक्त दिल्ली और आसपास के राज्यों में होने वाले खतरनाक प्रदूषण के लिए इसी पराली को जिम्मेदार बताया जाता है.अब यूपी में खेतों में पराली जलाना अपराध