
भाजपा द्वारा “जल जीवन मिशन” के अन्तर्गत बन रही पानी की टंकियों में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने सीतापुर के चुनका गांव पहुंचे आम आदमी पार्टी से अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल, औधे मुंह गिरी पानी की टंकी ने स्वतंत्र देव सिंह के मंत्रालय और सरकार की इज़्ज़त को किया तार-तार। भाजपा वाले जनता को शुद्ध पानी क्या देंगे, ये तो सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। ‘जल जीवन मिशन’ का नाम लेकर जनता को ‘हर घर जल’ पहुंचाने का जुमला छोड़ने वाली भाजपा सरकार ‘हर घर छल’ करके भ्रष्टाचार का नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है। ये “भाजपा की डबल इंजन” नहीं, “भाजपा की डबल करप्शन” की सरकार है। डबल इंजन सरकार में डबल करप्शन-विनय पटेल
सीतापुर। सीतापुर चुनका गांव उत्तर प्रदेश भाजपा द्वारा “जल जीवन मिशन” के अन्तर्गत बन रही पानी की टंकियों में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने सीतापुर के चुनका गांव पहुंचे आम आदमी पार्टी से अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल, औधे मुंह गिरी पानी की टंकी ने स्वतंत्र देव सिंह के मंत्रालय और सरकार की इज़्ज़त को किया तार-तार। इस मौके पर सीतापुर के चुनका गांव पहुंचे आप अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने कहा कि “जल जीवन मिशन” के तहत 5 महीने पहले बनी पानी की टंकी भरभरा कर गिर गई और उसके साथ ही भाजपा के भ्रष्टाचार का ढोल भी पूरी तरह से फूट गया। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन करोड़ में बनी पानी की टंकी को ईमानदारी के ढोल पीट-पीटकर स्वतंत्र देव सिंह के मंत्रालय ने बनाया था, लेकिन साढ़े तीन करोड़ में बनी इस पानी की टंकी का जीवनकाल सिर्फ 5 महीने ही था। इसका जीवनकाल 5 महीने ही रखा गया क्योंकि लूट खसोट का काम जो योगी सरकार के जल शक्ति मंत्रालय और स्वतंत्र देव सिंह का चल रहा है उसमें कोई कमी न होने पाए।
सीतापुर टंकी गिरने के मामले में एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों पर कार्रवाई।निर्माण एजेंसी और टीपीआई एजेंसी को ब्लैकलिस्टिंग का नोटिस।निर्माण कार्य देख रहे एई, जेई निलंबित, तीन के खिलाफ होगी विभागीय जांच।मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी करेगी जांच, तीन दिन में सौंपेगी रिपोर्ट।16,000 से अधिक टंकियों का किया जा चुका है सफल परीक्षण, 5 टंकियां हुई हैं क्षतिग्रस्त।
अपनी बात को जारी रखते हुए आम आदमी पार्टी के अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने कहा कि जनता के साढ़े तीन करोड रुपए से बनाई गई इस पानी की टंकी से पूरे क्षेत्र में पानी सप्लाई किया जा रहा था, लेकिन लेकिन जनता के साढ़े तीन करोड रुपए 5 महीने में ही ध्वस्त हो गए। उन्होंने बताया कि 29 में को कोई इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी और उत्तर प्रदेश की सरकार जांच के नाम पर सिर्फ इतना ही कर पाई है कि जल जीवन मिशन विभाग के एई और जेई को बर्खास्त कर दिया गया है। बस इतना ही कार्रवाई की गई है और आश्चर्य की बात यह है कि यह सीतापुर की अकेली ही टंकी नहीं है ऐसी चार टंकी और हैं जिनका यही हाल हुआ है, हम जल्द ही वहां भी पहुंचेंगे।
अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने बताया कि मैं लगातार इस बात पर जोर दे रहा हूं कि आजादी के बाद से स्वतंत्र देव सिंह का जल शक्ति मंत्रालय सबसे बड़ा लूट का केंद्र बन गया है। इसकी जांच हाई कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में इस भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेगी और जब तक इस विभाग से संबंधित ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड नहीं किया जाता और जब तक स्वतंत्र देव सिंह इस मंत्रालय से इस्तीफा नहीं देते हैं तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। और जल शक्ति मंत्रालय में हुए हजारों हजार करोड़ के इन घोटालों को उजागर करने के लिए हम गांव-गांव जाएंगे और वहां बन रही एक-एक पानी की टंकी के बारे में जनता को अवगत कराएंगे और आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी जल जीवन मिशन विभाग के खिलाफ और योगी सरकार के खिलाफ एक बहुत बड़ा आंदोलन करेगी। डबल इंजन सरकार में डबल करप्शन-विनय पटेल