भाजपा के दबाव में जिला प्रशासन

35
भाजपा के दबाव में जिला प्रशासन
भाजपा के दबाव में जिला प्रशासन

राजेन्द्र चौधरी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश, लखनऊ को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद मुरादाबाद 29-कुन्दरकी विधान सभा उप-चुनाव क्षेत्र में 4 पुलिस थानों के पुलिस कर्मी व पुलिस प्रशासन द्वारा समाजवादी पार्टी समर्थक मतदाता, कार्यकर्ताओं पर भाजपा के पक्ष में प्रचार व मतदान करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जनपद अम्बेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में भी बिना कारण सपा समर्थकों के वाहन बंद किए जा रहे है ज्ञापन में कहा गया है। पुलिस थाना कुन्दरकी के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सेहरावत व कुन्दरकी के चौकी प्रभारी राजनाथ सिंह, कुन्दरकी थाना के उपनिरीक्षक अनिल कुमार व जयवीर सिंह थाना कुन्दरकी के मुख्य आरक्षी सुकनन्दन गंगवार व सुधीर सिरोही व पुलिस थाना मैनाठेर के प्रभारी निरीक्षक किरणपाल सिंह लगातार क्षेत्र में भ्रमण करके मतदाताओं को भयभीत करने का कार्य कर रहे है। भाजपा के दबाव में जिला प्रशासन

ज्ञापन के अनुसार भाजपा के पक्ष में मतदान व प्रचार से इन्कार करने वालों से मतदान के 2 दिन पहले कुन्दरकी विधान सभा क्षेत्र से बाहर चले जाने की चेतावनी दे रहे है, इसका पालन न करने वालों को फर्जी मुकदमे में फंसाने, जेल भेजने, मकानों पर बुलडोजर चलवाने की धमकियां दी जा रही हैं। पुलिस की कार्य प्रणाली से मतदाताओं में भय का वातावरण बन गया है, चुनाव प्रभावित हो रहा है। बिलारी के उप जिलाधिकारी विनय कुमार व कुन्दरकी के खण्ड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधानों, आगनबांडी कार्यकत्रियों, सचिवों के माध्यम से लोगों की आई0डी0 (मतदाता पहचान पत्र) व आधार कार्ड एकत्रित करके अपने पास जमा करवा रहे है।

समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि मुरादाबाद 29-कुन्दरकी विधान सभा उप-चुनाव क्षेत्र पुलिस प्रशासन व पुलिस कर्मियों के हस्तक्षेप से मुक्त किया जाए, और पैरामिलेट्री फोर्स की देखरेख में चुनाव सम्पन्न कराया जाये, बिलारी के उपजिलाधिकारी विनय कुमार, व कुन्दरकी के खण्ड विकास अधिकारी का स्थानान्तरण तत्काल प्रभाव से जनपद से बाहर किया जाये, मतदान के दिन सभी पोलिंग स्टेशनों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाया जाय और वीडियोग्राफी भी कराई जाए, सभी पोलिंग स्टेशनों की वेबकास्टिंग कराई जाए और वेबकास्टिंग का लिंक समाजवादी पार्टी (राजनैतिक दलों) को उपलब्ध कराया जाय। 29-कुन्दरकी विधान सभा उप-चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक सम्पन्न कराया जाये।

समाजवादी पार्टी ने यह भी शिकायत की है कि जनपद अम्बेडकरनगर 277-कटेहरी विधान सभा उप-चुनाव क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, समर्थकों के निजी वाहनों को बिना कारण जिलाधिकारी ओर रिटर्निग आफीसर के निर्देश पर जबरन पुलिस थानों में बन्द किया जा रहा है। जिला प्रशासन भाजपा के दबाव में सपा समर्थक मतदाताओं को भयभीत करके चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि 277-कटेहरी विधान सभा उप-चुनाव क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थकों के निजी वाहनों को तत्काल प्रभाव से छोडा जाय व सपा कार्यकर्ताओं को धमकी देने वालो के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाए, जिससे स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हो सके।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को जाकर के0के0 श्रीवास्तव, डॉ0 हरिश्चन्द्र तथा राधे श्याम सिंह ने ज्ञापन सौंपा। भाजपा के दबाव में जिला प्रशासन