नियम विरुद्ध अवकाश निरस्त करने की मांग

185

नियम विरुद्ध संघ अवकाश घोषित किए जाने को निरस्त करने की मांग।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं उत्तर प्रदेश की बैठक हेतु दिनांक 18.12. 2021 को अवकाश स्वीकृत हेत विभागाध्यक्ष को पत्र संख्या 105 2021 को दिनांक 7:12 2021 को दिया गया था। किंतु अवकाश की स्वीकृति प्राप्त ना होने पर बैठक में निर्वाचित की प्रतिक्रिया पूर्ण ना होने की स्थिति में आम सभा की बैठक में श्री धर्मपाल को प्रदेश अध्यक्ष एवं श्री रामदेव वर्मा को प्रदेश महामंत्री मनोनीत किया गया था।

प्रकाश चंद द्वारा एवं श्री विकास प्रजापति को पत्र संख्या 11 2022 दिनांक 13 2022 द्वारा उनकी सदस्यता समाप्त की जा चुकी है और इस संगठन के सदस्य भी नहीं हैं इसलिए यह संघ के सदस्य ना होने और इनके द्वारा उच्च अधिकारियों को गुमराह करके जो भी अवकाश स्वीकृत कराया गया है।

अवकाश को तत्काल निरस्त किया जाए अन्यथा विभाग में प्रदेश के कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है यदि निरस्त नहीं किया गया तो आंदोलन जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है जिसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी पूर्व में भी विभाग आदेश एवं को इनकी सदस्य समाप्त की जाने की सूचना दी जा चुकी है उसके बावजूद फर्जी तरीके से उच्च अधिकारियों को गुमराह करके कार्यवाही की गई जो शासन नियमावली के विरुद्ध है।