अजय सिंह
➡️ लखनऊ 2003 बैच के वरिष्ठ आई ए एअधिकारी रिग्जियान सैम्फिल का V R S सरकार ने मंजूर कर लिया l एक नजर में प्रमुख समाचार…
➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश के ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी समाचार 4 आई ए एस हटाए गए l यूपीपीसीएल के चेयरमैन देवराज हटाए गए,बिजली विभाग का भट्ठा बैठाने वाले देवराज हटाए गए,यूपी पहुंचते ही आशीष गोयल को बड़ी तैनाती,यूपीपीसीएल के चेयरमैन बने आशीष गोयल,देवराज हटे, आशीष गोयल की ग्रैंड एंट्री हुई ने गोयल की ग्रैंड एंट्री का खुलासा किया था,नरेंद्र भूषण औद्योगिक विकास से हटाए गए,नरेंद्र भूषण पर कार्रवाई,औद्योगिक विकास को बर्बाद करने वाले पर योगी का डंडा,कल्पना अवस्थी भी हटा दी गई हैं,नाराज CM ने अवस्थी को डीजी उपाम के पद पर भेजा.
➡️लखनऊ- प्रदेश के बीहड़ वन क्षेत्रों में ड्रोन सीडिंग का कार्य कल से,22 जुलाई को 30 करोड़ से ज्यादा पौधों का रोपण हुआ है,वन क्षेत्रों के दुरूह क्षेत्रों में पौधर रोपण कराने का होगा,प्रायोगिक तौर पर ड्रोन सीडिंग तकनीकी से रोपण का कार्य ,वन मंत्री डॉ अरूण कुमार सक्सेना हरी झंडी दिखाएंगे,फिरोजाबाद के जलालपुर वन ब्लॉक का किया गया चयन,आगरा वन प्रभाग के धौर्रा वन ब्लॉक का चयन किया गया,स्थानीय प्रजातियां के बीज का रोपण कराया जाएगा.
➡️लखनऊ- नगर निगम में ईपीएफ घोटाला आया सामने,ईपीएफ को सालों से डकार रहे निगम के अफसर और ठेकेदार,हज़ारों कर्मचारियों के ईपीएफ को डकार रहे अफसर-ठेकेदार,ईपीएफओ ने नगर निगम के विभागों से विवरण मांगा है,कर्मचारियों के 2011 से 2022 तक EPF खाते ही नहीं खोले गए,करोड़ो रुपए के घोटाले की जताई जा रही आशंका,जांच के लिए दस्तावेज़ देने में आनाकानी कर रहा नगर निगम,कर्मचारी संघ हुआ लामबंद भुगतान न होने पर करेगा FIR.
➡️लखनऊ- रेलवे ने अवैध अतिक्रमण पर चलाया अभियान ,रेलवे की जमीन पर बने घरों पर चला बुल्डोजर,लम्बे समय से रेलवे विभाग दे रहा था नोटिस,रेलवे ट्रैक के पास बने अवैध घरों पर चला बुलडोजर,रेलवे के अधिकारियों की मौजूदगी में की गई कार्रवाई,15 पक्के और 19 झोपड़पट्टी पर की गई कार्रवाई,34 अवैध घरों पर रेलवे प्रशासन ने की कार्रवाई,रेलवे फोर्स आरपीएफ,जीआरपी फोर्स मौके पर मौजूद,बंदरिया बाग रेलवे क्रॉसिंग का मामला.
➡️लखनऊ- यूपी में 4 IAS अफसरों के ट्रांसफर,UPPCL के चेयरमैन बने आशीष गोयल,केंद्र से लौटते ही आशीष गोयल को बड़ी जिम्मेदारी,UPPCL चेयरमैन के पद से हटाए गए एम देवराज,एम देवराज प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा बने,नरेंद्र भूषण औद्योगिक विकास से हटाए गए,IAS नरेंद्र भूषण को वेटिंग में डाला गया,कल्पना अवस्थी को DG उपाम बनाया गया है.
➡️लखनऊ- पावर कारपोरेशन में खुशी की लहर दौड़ी,देवराज के हटने पर मिठाइयां बांटी जा रही हैं,इंजीनियरों और सीनियर अफसरों में जमकर जश्न,देवराज की विदाई, UPPCL में खुशी का माहौल,लेकिन आशीष गोयल को लेकर तमाम शंकाएं भी हैं,कुंभ के दौरान उनके मामलों की चर्चा शुरू हो गई.
➡️लखनऊ- मोहनलालगंज के जैतीखेड़ा गांव में चोरी का खुलासा,10 दिन पहले तीन घरों में हुई चोरी का किया खुलासा,दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया,माल बरामद हुआ,1 लाख रूपये,जेवरात,तंमचा,कारतूस, बाइक बरामद,फरार एक आरोपी की तलाश में जुटी मोहनलालगंज पुलिस.
➡️लखनऊ- ‘युवा साथी पोर्टल’ का कल होगा शुभारंभ,खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव करेगे शुभारंभ ,युवा कल्याण निदेशालय में शुभारंभ करेंगे,एक बजे निदेशालय में शुभारंभ करेंगे,अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल भी मौजूद रहेंगे.
➡️प्रयागराज- ज्ञानवापी मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू,चीफ जस्टिस की बेंच में मामले की सुनवाई,मुस्लिम पक्ष के वकील ने जवाब दाखिल किया,एएसआई के हलफनामे का जवाब दाखिल किया,ASI की लीगल आइडेंटिटी क्या है?-चीफ जस्टिस,ASI के अधिकारी हाईकोर्ट को जानकारी दे रहे हैं,ASI ने हाईकोर्ट में कहा, हम ड्रिलिंग नहीं करेंगे,महाधिवक्ता ने हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा,‘सरकार की केवल कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी’,हम आदेश का पालन कर रहे हैं – महाधिवक्ता,ASI ने कोर्ट में कहा, हमें 1951 में यूनेस्को से संस्तुति मिली,पुरातात्विक अवशेषों का बायोलॉजिकल संरक्षण की संस्तुति,ड्रिलिंग अधिनियम में है क्या?- हाईकोर्ट,ड्रिलिंग अधिनियम में ‘नहीं’ है- ASI अधिकारी,4 अगस्त को सर्वे पूरा कर लेंगे-ASI अधिकारी,कब तक पूरी कर लेंगे कार्रवाई? – हाईकोर्ट,4 अगस्त को सर्वे पूरा कर लेंगे-ASI अधिकारी,हमारे सर्वे में कोई नकुसान नहीं- ASI अधिकारी,AG ने कोर्ट को बताया कि मंदिर सुरक्षा CRPF के जिम्मे,हम कानून व्यवस्था को बनाए रखेंगे – महाधिवक्ता,ज्ञानवापी परिसर को डैमेज नहीं करेंगे – एएसआई,ASI ने कोर्ट में कहा कि हम सिर्फ ब्रशिंग करेंगे,हम किसी का भी पक्ष नहीं ले रहे हैं – ASI,CJ प्रीतिंकर दिवाकर ने हिंदू पक्ष के वकील से पूछा,आपका मुकदमा इतना धीमा क्यों चल रहा – सीजे,2 साल से मामला लंबित क्यों है – चीफ जस्टिस,ASI ने CJ से कहा, 4 अगस्त तक सर्वे पूरा कर लेंगे,हम पक्ष नहीं लेंगे, हम सिर्फ व्यवस्था बनाएंगे- AG,राखी सिंह के वकील ने कहा, मस्जिद का स्ट्रक्चर सिर्फ कल्पना,हिंदू पक्ष के वकील विष्णुशंकर जैन ने कोर्ट में कहा,ज्ञानवापी का सर्वे करना बहुत जरूरी- विष्णुशंकर जैन,मुस्लिम पक्ष ने कहा, बाहरी लोग मुकदमा लड़ रहे हैं,मुस्लिम पक्ष के वकील फरमान नकवी ने कहा,पूरी कवायद खुदाई के लिए हो रही- फरमान नकवी, केस के समाधान के लिए सर्वे जरूरी – विष्णुशंकर जैन,फैसला सबूतों के आधार पर होगा – विष्णुशंकर जैन,हमारे पास जरूरी साक्ष्य मौजूद हैं – विष्णुशंकर जैन,इस जगह धार्मिक महत्व बनाए रखा जाए- फरमान नकवी,राम जन्मभूमि का मामला इस मामले से अलग है- नकवी,हाईकोर्ट ने AG की भूमिका पर सवाल किया,AG ने कहा, हम निष्पक्ष हैं, कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे,CJ हिंदू पक्ष की एप्लीकेशन प्रीमेच्योर है?-चीफ जस्टिस,सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील ने कहा ‘जी प्रीमेच्योर ही है’,सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील पुनीत गुप्ता ने कहा,‘सबूत जुटाए जाने के बाद ऐसे सर्वे के आदेश हो’,सबूत इकट्ठा करने से हम रोक नहीं सकते – HC, औरंगजेब ने मंदिर तोड़ा, मस्जिद निर्माण नहीं किया- हिंदू पक्ष,मंदिर की दीवारों को ही मस्जिद का स्वरूप दिया- हिंदू पक्ष,इसलिए ज्ञानवापी की दिवारों पर मंदिर के प्रतीक हैं- हिंदू पक्ष
➡️आगरा- CHC में साइकिल चोरी की सूचना पर पहुंची PRV 62,सूचना पर थाना शमशाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंची ,घटनास्थल पर PRV ने थाना पुलिस से की अभद्रता,PRV पर तैनात सिपाही ने CHC स्टाफ से बदसलूकी की,CHC में लगे CCTV सेटअप के माउस तोड़ने का आरोप,डॉक्टरों ने DCP ईस्ट से PRV सिपाहियों की शिकायत की,सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े डॉक्टर,आगरा के शमशाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला.
➡️ललितपुर- जिला पंचायत के 8 बागी सदस्यों पर मुकदमा दर्ज,जिला पंचायत अध्यक्ष की तहरीर पर दर्ज हुआ केस,सदस्य कर रहे थे निर्माण कार्यों में जांच की मांग,मानसिक उत्पीडन,आर्थिक उत्पीड़न पर लगाया आरोप,जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण ने दर्ज कराया केस,सदस्य लीलाधर दुबे,अरविंद सिंह,वीर सिंह बुंदेला पर केस,लल्लू अहिरवार,मनोज कुशवाहा,सुरेन्द रजक पर मुकदमा,आशीष रावत,रामू कुशवाहा पर ब्लैक मेलिंग का केस.
➡️प्रयागराज- ज्ञानवापी सर्वे मामले में हाईकोर्ट का फैसला,ASI सर्वे पर स्टे ऑर्डर बरकरार रहेगा,इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्टे ऑर्डर को बरकरार रखा,ज्ञानवापी के ASI सर्वे पर रोक जारी रहेगी,3 अगस्त तक सर्वे पर रोक जारी रहेगी,3 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला,इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसले को रिजर्व रखा,3 अगस्त तक ASI सर्वे पर रोक जारी रहेगी.
➡️आगरा- आगरा पुलिस की खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, उटंगन नदी, सैयां,राजस्थान बॉर्डर पर हो रहा था खनन, थाना सैया और खैरागढ़ का ज्वॉइंट ऑपरेशन, 50-60 ट्रैक्टर ट्रॉली चंबल सेंट का डंप किया सीज, पुलिस को देख खनन माफिया राजस्थान बॉर्डर में घुसे, उटंगन नदी के पास करीब 3.30 लाख का माल नष्ट, 2 थानों के फोर्स के साथ आला अधिकारी रहे मौजूद, थाना खेरागढ़, सैया उटंगन नदी का मामला.
➡️मिर्जापुर – जमीन विवाद में पहुंचे दारोगा ने दिखाई दबंगई,प्रधान और गांव के व्यक्ति के बीच था विवाद,मौके पर पहुंचे दारोगा ने व्यक्ति का पैर तोड़ा,गंभीर हालात में मंडलीय चिकित्सालय लाया गया,अहरौरा थाने में तैनात दारोगा सुभाष यादव ने तोड़ा पैर,पीड़ित परिवार पर सिपाही, दारोगा बना रहे दबाव.
➡️हमीरपुर – मोहर्रम को लेकर ADG प्रयागराज, DIG ने किया निरीक्षण,निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस फोर्स मौजूद,जनपद के मौदहा कस्बा माना जाता है अतिसंवेदनशील,सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपी को आवश्यक दिशा निर्देश,विभिन्न इलाकों का एडीजी, डीआईजी ने किया निरीक्षण.
➡️रायबरेली- बिजली विभाग एसई ने विधायक से मांगी माफी,फोन न उठाने पर सपा विधायक हुए थे नाराज,सपा विधायक मनोज पांडेय से एसई ने बोला सॉरी,एसई ने भरी बैठक में सॉरी बोलकर मांगी माफी,एसई का माफी मांगते वीडियो कैमरे में हुआ कैद,शहर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में हुई बैठक.
➡️गाजियाबाद- स्मॉल फाइनेंस बैंक का ATM युवक ने तोड़ा,ATM तोड़ता युवक सीसीटीवी में हुआ था कैद,कल पुलिस कंट्रोल रूम को मिली थी सूचना ,एटीएम तोड़ने वाला युवक हुआ गिरफ्तार,ATM तोड़कर पैसे निकालने की कर रहा था कोशिश,कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर का मामला.
➡️मुजफ्फरनगर- बेटे ने रची पिता की हत्या की खौफनाक साजिश,पढ़ाई का खर्चा न मिलने पर बेटे ने की हत्या,पुलिस ने देवेंद्र हत्याकांड का किया खुलासा,पुलिस ने आरोपी बेटे, 2 दोस्तों को किया अरेस्ट,8 दिन पहले देवेंद्र की गला घोंटकर हुई थी हत्या,भौराकला पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा.
➡️हरदोई- नकाब लगाकर घर से लाखों रुपए की चोरी,चोरों ने 30 हजार कैश,लाखों की ज्वैलरी की पार,नकाब लगाकर चोरों ने दिया घटना को अंजाम ,घर से 200 मीटर दूरी पर मिले खाली सूटकेस,15 दिन में नकबजनी की 3 घटनाओं से दहशत,पचदेवरा थाना क्षेत्र के लखनौर का मामला.
➡️मुजफ्फरनगर- किसान पंकज हत्याकांड का खुलासा,2 दिन पूर्व हुई थी पीट-पीटकर हत्या,मृतक के दामाद, दोस्त ने की हत्या,दामाद को धमकाना बना हत्या का कारण,पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोचा,SP सिटी ने किया हत्या का खुलासा,मंसूरपुर के दुधाहेड़ी में हुई थी हत्या.
➡️बांदा- सुभासपा महासचिव अरविंद राजभर ने ली बैठक,NDA के साथियों के साथ समन्वय बनाने के निर्देश,80 लोकसभा सीटें जीतने के लिए काम करें-अरविंद,पार्टी के एक्सीडेंटल विधायक हैं अब्बास- अरविंद,NDA की बैठक में अब्बास अंसारी पर फैसला होगा-अरविंद
➡️मेरठ- युवक का तमंचे के साथ रिल्स बनाते वीडियो वायरल,गाने पर तमंचे के साथ वीडियो बना रहा युवक,वीडियो बना फेसबुक स्टोरी पर किया था अपलोड,वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस तलाश में जुटी,भावनपुर के जयभीम नगर का बनाया जा रहा युवक.
➡️बदायूं- मुजरिया पुलिस ने 5 ट्रैक्टरों को किया सीज,अवैध खनन कर बालू ले जा रहे 5 ट्रैक्टर पकड़े,मुजरिया पुलिस ने बालू भरे ट्रैक्टर ट्रॉली सीज किए,पुलिस की कार्रवाई से खनन करने वालों में हड़कंप,मुजरिया पुलिस ने कछला से बालू भरे ट्रैक्टर पकड़े.
➡️बदायूं- बारिश के चलते भरभराकर गिरा एक मकान,मकान में दबकर 3 साल की मासूम की मौत,मासूम की मौत से परिवार में मचा कोहराम,परिजनों ने बिसौली पुलिस को दी मामले की सूचना,बिसौली थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव का मामला.
➡️महराजगंज – नदी में नहाने गए 3 बच्चे डूबे,मची चीख पुकार,गहरे पानी की तरफ बहाव में बहे तीनों बच्चे,किसी तरह 2 बच्चे नदी से निकले गए, 1 की मौत,अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया,नौतनवां थाना क्षेत्र के दोमुहना नदी का मामला.
➡️कन्नौज – 40 दिन से न्याय के लिए भटक रही रेप पीड़िता,2 भाइयों ने युवती के साथ किया था दुष्कर्म,40 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई,सुलह के लिए आरोपी लगातार दे रहे धमकियां,कन्नौज कोतवाली के जलालपुर चौकी का मामला.
➡️उन्नाव- अवैध खनन के गड्ढे में डूबकर किशोर की मौत,शौच के लिए गया किशोर फिसलकर गड्ढे में डूबा,सूचना पर पहुंचे परिजन,ग्रामीणों ने निकाला शव,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी,बेहटा मुजावर थाने के तमोरिया खुर्द का मामला.
➡️मथुरा – महिला थाने में दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद,दोनों पक्षों के बीच आपस में चप्पलों की बरसात,मारपीट के बाद एक महिला बेहोश होकर गिरी,पुलिसकर्मियों की हस्तक्षेप के बाद मामला शांत,सदर के कलेक्ट्रेट के गेट के पास का मामला.
➡️शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में युवक पर दिनदहाड़े फायरिंग,प्रेम प्रसंग के चलते युवक को मारी गई गोली,युवक को गोली मारकर बदमाश हुए फरार,घायल युवक को मेडिकल में भर्ती कराया गया,थाना तिलहर के रिंग रोड गर्रा पुल की घटना.
➡️मिर्जापुर – ट्रेन की चपेट में आने से जायरीन की मौत,हादसे में 7 अन्य जायरीन भी हुए घायल,अजमेर से जियारत कर लौट रहे थे जायरीन,रेलवे ट्रैक पार करते समय दूसरी ट्रेन से दुर्घटना,चुनार थाने के 705/3436 के पास का मामला.
➡️सहारनपुर- युवक ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड,मानसिक रूप से तनावग्रस्त था मृतक सचिन,युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा,मौके पर पहुंची पुलिस ने तमंचा बरामद किया,नानोता क्षेत्र के गांव ठसका की घटना.
➡️मेरठ- बंगाली कारीगरों का सत्यापन कराएगी सर्राफा एसोसिएशन,सोने के जेवरात बनाने वाले कारीगरों का होगा सत्यापन,पहले कई बंगाली कारीगर सोना लेकर हो चुके है फरार,पुलिस और सर्राफा एसोसिएशन की बैठक में लिया फैसला.
➡️लखीमपुर,शिकायत पत्र पर सुनवाई न होने का मामला,मृतक की पत्नी ने दीवान पर लगाए थे आरोप,दीवान अरुण गिरी को निलंबित किया गया,खमरिया थाने में तैनात था दीवान अरुण गिरी.
➡️गोरखपुर – बड़हलगंज पुलिस को 24 घंटे में सफलता,गोली मारकर हत्या करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार,अभियुक्त सुनील, जयविंद और सचिन गिरफ्तार,आलाकत्ल अवैध असलहा और कारतूस बरामद,अभियुक्तों पर एक दर्जन से अधिक केस दर्ज है ,बड़हलगंज क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी.
➡️गोरखपुर- अन्तर्जनपदीय शातिर ठग की हुई गिरफ्तारी,पुलिस ने ठग मुरलीधर को किया गिरफ्तार,मूंगफली से जुआ खिलाकर 4 लाख ठगी की थी,पीड़ित को हारा बता 11 लाख रुपये मांगे थे,कैण्ट थाना क्षेत्र से हुई अभियुक्त की गिरफ्तारी.
➡️कानपुर- गंगा नदी में युवक कर रहा खतरनाक स्टंट,खतरे के निशान के करीब बह रही है गंगा ,उफनती गंगा नदी में पुल से कूद रहे युवक,पुल से उफनाती गंगा की छलांग लगा रहे युवा,जाजमऊ गंगा पुल का है वायरल वीडियो.
➡️झांसी- बुजुर्ग महिला से रिश्तेदार ने की लाखों की धोखाधड़ी,रिश्तेदार ने बुजुर्ग महिला की कार अपने नाम कराई,न्याय के लिए थाने के चक्कर लगा रही है महिला,पीड़ित महिला ने डीआईजी से लगाई मदद की गुहार.
➡️गाजियाबाद- क्राइम ब्रांच ने कार चोरों के गैंग का किया खुलासा,4 आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 3 कार भी बरामद,सॉफ्टवेयर के जरिए नकली चाबी बनाते थे शातिर,ऑनलाइन डिमांड पर दूसरे राज्यों में बेचते थे कार.
➡️फिरोजाबाद- पुलिस ने 82 वांछित वारंटियों को जेल भेजा,वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा,200 वारंटियों की तलाश में लगी पुलिस टीमें,एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने दी जानकारी.
➡️हरदोई- महिलाओं ने जमकर हुई मारपीट,वीडियो वायरल,एक महिला को 2 महिलाएं बाल पकड़कर पीटती दिखी,पुलिसकर्मी ने मौके पर पहुंचकर किया बीच बचाव,शहर कोतवाली इलाके के रेलवे गंज का है वीडियो.
➡️देहरादून- मुख्यमंत्री धामी ने सीएम हेल्पलाइन-1905 की समीक्षा की, बैठक के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, शिकायतों को फोर्सली क्लोज न किया जाय- सीएम धामी, पूर्ण समाधान के बाद ही शिकायत क्लोज की जाए- धामी, सीएम धामी ने डिजिटाइजेशन पोर्टल का किया शुभारंभ, तहसील दिवस की शिकायतों के डिजिटाइजेशन का पोर्टल.
➡️देहरादून- नेपाल का 5 सदस्य दल आज उत्तराखंड पहुंचा,देश की आर्थिक तरक्की,विकास को जानने पहुंचे,आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की.
➡️देहरादून- पीपीएस से IPS बने अफसर को सीएम ने दी बधाई,सीएम धामी और डीजीपी ने कंधों पर बैज लगाया ,चमोली SP प्रमेन्द्र डोबाल को बैज लगाकर बधाई दी.
➡️कोटद्वार- सीएम योगी के ओएसडी के पिता की तेरहवीं संस्कार,बद्रीनाथ रोड़ स्थित एक होटल में तेरहवीं का कार्यक्रम,कई मंत्रियों और अधिकारियों ने पहुंचकर दी श्रद्धांजलि,विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी भी हुई थीं शामिल.
➡️देहरादून- करन माहरा का वीडियो वायरल किए जाने का मामला,उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह को नोटिस,कांग्रेस ने राजेंद्र शाह को कारण बताओ नोटिस जारी किया,राजेंद्र शाह ने करन माहरा पर बड़े सवाल खड़े किए.
➡️देहरादून- सीएम धामी ने नेपाल के डेलीगेशन से की मुलाकात,CM आवास में नेपाल के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की,भारत-नेपाल से जुड़े सम सामयिक विषयों पर चर्चा,प्रतिनिधिमण्डल में पम्पा भूसाल,रामेश्वर राय मौजूद,सत्या पहाड़ी,सुरेश राय,चक्रपाणि खनल भी शामिल.
➡️देहरादून- पड़ोसी देश नेपाल का 5 सदस्यीय दल पहुंचा देहरादून,भाजपा जानो की थीम लेकर डेलिगेशन देहरादून पहुंचा,दिल्ली के बाद देहरादून दौरे पर नेपाल का प्रतिनिधिमंडल,प्रतिनिधिमंडल ने ऋषिकेश में गंगा आरती में हुआ शामिल,डेलिगेशन ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से भी मुलाकात की.
➡️दिल्ली- राज्यसभा से सिनेमैटोग्राफर संशोधन विधेयक पास,राज्यसभा से सिनेमैटोग्राफ अधिनियम बिल पास हुआ,केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विधेयक को पेश किया था.
➡️दिल्ली- कल शाम को होगी बीजेपी महामंत्रियों की बैठक,पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक की करेंगे अध्यक्षता,लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति पर होगा मंथन,पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के प्रवास का खाका भी किया जाएगा तैयार,देशभर में होने वाले प्रवास का खाका भी किया जाएगा तैयार.
➡️दिल्ली- ED निदेशक का कार्यकाल बढ़ाने की मांग मामला,सुप्रीम कोर्ट में चल रही मामले की सुनवाई,सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने कहा,भारत की FATF रेटिंग गिराने की साजिश- केंद्र,FATF की टीम भारत का दौरा करने वाली है- केंद्र,एक छोटा और बड़ा पड़ोसी देश साजिश कर रहे-केंद्र,FATF की ग्रे लिस्ट में भारत को लाने की साजिश-केंद्र,हमने पिछली बार भी 31 अगस्त कर मोहलत दी थी-SC,क्या कोई और योग्य अधिकारी नहीं ?- सुप्रीम कोर्ट,सुप्रीम कोर्ट ने दलीलों के बाद आदेश को सुरक्षित रखा l
➡️लखनऊ l उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग ने कई आई ए एस अधिकारियों को का टीवी स्थानांतरण कर नई नियुक्ति प्रदान की l
➡️भारत सरकार मे प्रतिनियुक्ति पर रहे वापस लौटे उत्तर प्रदेश कैडर के आई ए एस अधिकारी आशीष गोयल को यूपीपीसीएल का नया चेयरमैन बनाया गया l
➡️ वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी एम देवराज को अध्यक्ष पावर कारपोरेशन से हटाकर प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा बनाया गया l
➡️ आई ए एस अधिकारी अनिल सागर को आई टी इलेक्ट्रॉनिक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया l
➡️वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी कल्पना अवस्थी को उपमा में नियुक्त किया l
नरेंद्र भूषण को प्रतीक्षा सूची में डाला l
➡️लखनऊ – राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए प्लान,लखनऊ में 11 रूट को नो पार्किंग जोन बनाया गया है,नो इंट्री जोन में वाहन चालकों पर कार्रवाई के निर्देश,वाद विवाद से बचने के लिए स्पेशल क्रेनें लगाई गई,सीसीटीवी से लैस क्रेनों को गाड़ी उठाने में लगाया,क्रेनो पर ड्राइवर के साथ ट्रैफिक कर्मी की भी तैनाती,CCTV को JCP एलओ ऑफिस में कंट्रोल रूम से जोड़ा,JCP कंट्रोल रूम के जरिए खुद कर रहे लाइव मॉनिटरिंग.
➡️लखनऊ- केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल पर जारी होगी सीडी,सफल कार्यकाल को लेकर कल बीजेपी जारी करेगी सीडी,30 मई से 30 जून तक चलाया गया था विशेष अभियान,9 साल में हुए कार्यों की सीडी का होगा विमोचन,पद्मश्री विभूतियों का सम्मान समारोह भी होगा,यूपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम ,डिप्टी सीएम बृजेश पाठक,संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह,पूर्व डिप्टी CM दिनेश शर्मा,मेयर सुषमा खर्कवाल मौजूद रहेंगी.
➡️लखनऊ- आम आदमी पार्टी का लखनऊ में प्रदर्शन,मणिपुर हिंसा के विरोध में सड़क पर प्रदर्शन,मणिपुर सरकार को इस्तीफा देने की मांग की,राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रही AAP,गोमतीनगर के पत्रकारपुरम चौराहे पर प्रदर्शन,हाथों में तख्ती लेकर सड़क पर नारेबाजी,पुलिस ने AAP कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया,AAP कार्यकर्ताओं ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन.
➡️लखनऊ- आज निकलेगा 9वीं मोहर्रम का शबे आसुर जुलूस,जुलूस को लेकर प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम,जुलूस की ड्रोन कैमरे से होगी लाइव मॉनिटरिंग,JCP एलओ के ऑफिस में कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग,जुलूस को लेकर किया गया ट्रैफिक डायवर्जन,पुलिस फोर्स के साथ अधिकारियों की तैनाती की.
➡️लखनऊ- नो पार्किंग जोन की लाइव मॉनिटरिंग जारी,सभी 11 नो पार्किंग जोन की मॉनिटरिंग,जेसीपी एलओ कार्यालय में हो रही मॉनिटरिंग,जेसीपी एलओ उपेंद्र अग्रवाल खुद कर रहे मॉनिटरिंग,सभी कैमरो से लाइव फीड के जरिए मॉनिटरिंग.
➡️प्रयागराज- ज्ञानवापी मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू,चीफ जस्टिस की बेंच में मामले की सुनवाई,मुस्लिम पक्ष के वकील ने जवाब दाखिल किया,एएसआई के हलफनामे का जवाब दाखिल किया,ASI की लीगल आइडेंटिटी क्या है?-चीफ जस्टिस,ASI के अधिकारी हाईकोर्ट को जानकारी दे रहे हैं,ASI ने हाईकोर्ट में कहा, हम ड्रिलिंग नहीं करेंगे,महाधिवक्ता ने हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा,‘सरकार की केवल कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी’,हम आदेश का पालन कर रहे हैं – महाधिवक्ता,ASI ने कोर्ट में कहा, हमें 1951 में यूनेस्को से संस्तुति मिली,पुरातात्विक अवशेषों का बायोलॉजिकल संरक्षण की संस्तुति,ड्रिलिंग अधिनियम में है क्या?- हाईकोर्ट,ड्रिलिंग अधिनियम में ‘नहीं’ है- ASI अधिकारी,4 अगस्त को सर्वे पूरा कर लेंगे-ASI अधिकारी,कब तक पूरी कर लेंगे कार्रवाई? – हाईकोर्ट,4 अगस्त को सर्वे पूरा कर लेंगे-ASI अधिकारी,हमारे सर्वे में कोई नकुसान नहीं- ASI अधिकारी,AG ने कोर्ट को बताया कि मंदिर सुरक्षा CRPF के जिम्मे,हम कानून व्यवस्था को बनाए रखेंगे – महाधिवक्ता,ज्ञानवापी परिसर को डैमेज नहीं करेंगे – एएसआई,ASI ने कोर्ट में कहा कि हम सिर्फ ब्रशिंग करेंगे,हम किसी का भी पक्ष नहीं ले रहे हैं – ASI,CJ प्रीतिंकर दिवाकर ने हिंदू पक्ष के वकील से पूछा,आपका मुकदमा इतना धीमा क्यों चल रहा – सीजे,2 साल से मामला लंबित क्यों है – चीफ जस्टिस,ASI ने CJ से कहा, 4 अगस्त तक सर्वे पूरा कर लेंगे,हम पक्ष नहीं लेंगे, हम सिर्फ व्यवस्था बनाएंगे- AG,राखी सिंह के वकील ने कहा, मस्जिद का स्ट्रक्चर सिर्फ कल्पना,हिंदू पक्ष के वकील विष्णुशंकर जैन ने कोर्ट में कहा,ज्ञानवापी का सर्वे करना बहुत जरूरी- विष्णुशंकर जैन,मुस्लिम पक्ष ने कहा, बाहरी लोग मुकदमा लड़ रहे हैं,मुस्लिम पक्ष के वकील फरमान नकवी ने कहा,पूरी कवायद खुदाई के लिए हो रही- फरमान नकवी, केस के समाधान के लिए सर्वे जरूरी – विष्णुशंकर जैन,फैसला सबूतों के आधार पर होगा – विष्णुशंकर जैन,हमारे पास जरूरी साक्ष्य मौजूद हैं – विष्णुशंकर जैन.
➡️प्रयागराज- ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे को लेकर सुनवाई आज,हाईकोर्ट में लगातार तीसरे दिन सुनवाई जारी रहेगी,सीजे प्रीतिंकर दिवाकर की सिंगल बेंच में होगी सुनवाई,मुस्लिम पक्ष ASI की दलीलों पर आपत्ति दर्ज करेगा,कल सुनवाई में ASI ने दाखिल किया था हलफनामा,सर्वे से परिसर को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा-ASI,हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई आज पूरी हो सकती है,सुनवाई पूरी होने पर हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगी,ASI सर्वे के लिहाज से आज का दिन बेहद अहम है.
➡️नोएडा- 200 करोड़ की FD मामले में खबर का हुआ असर,पुलिस ने FC स्वतंत्र गुप्ता से 2 घंटे तक की पूछताछ,एकाउंटेंट रोहित बंसल से भी 2 घंटे की पूछताछ,अलग अलग कमरों में दोनों अफसरों से की पूछताछ,पुलिस के सवालों के जवाब नहीं दे पाए दोनों अफसर,सेक्टर 58 थाने में 7.25 से 9.40 बजे तक पूछताछ,CEO लोकेश एम CFO को निलंबन का दे चुके नोटिस.
➡️मेरठ – महिला ने हाथ की नस काट गंग नहर में लगाई छलांग,पति से विवाद के बाद नस काट नहर में कूदी महिला,पुलिस गोताखोरों ने महिला को सुरक्षित नहर से निकाला,पुलिस की सतर्कता के चलते बची महिला की जान,पति ने कर रखी है 3 शादियां, घर में रहता है झगड़ा,पुलिस ने परिजनों को बुला महिला को किया हवाले,थाना सरधना के गंग नहर का मामला.
➡️गाजीपुर- गैंगस्टर मामले में मुख्तार अंसारी पर सुनवाई मामला,गैंगस्टर मामले में MP-MLA कोर्ट में आज हुई बहस,5 अगस्त को होगी मामले में आगे की सुनवाई,हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में आज बहस,2009 में ही मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में दर्ज है केस,2010 में दोनों मामलों को लेकर बनाया गया गैंग चार्ट,मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली ने की पुष्टि.
➡️मैनपुरी- पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पहुंचे मैनपुरी,2024 में 80 की 80 सीटें भाजपा जीतेगी- दिनेश,जिसमें मैनपुरी भी शामिल होगी- दिनेश शर्मा ,उत्तर प्रदेश सर्वोत्तम वाला प्रदेश बना है- दिनेश शर्मा,माफिया या तो जेल में हैं या प्रदेश छोड़ गए- दिनेश,390 हजार करोड़ से अधिक निवेश आया है- दिनेश,‘पूरा विपक्ष मिलकर भी मोदी का मुकाबला नहीं कर सकता.’
➡️कौशाम्बी- जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष,एक पक्ष की तरफ से मकान निर्माण पर बवाल,दूसरे पक्ष के पहुंचने पर शुरू हुई जमकर मारपीट,एक पक्ष का आरोप आदेश के बाद भी हो रहा निर्माण,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,मंझनपुर कोतवाली के नारा चौकी के समीप का मामला.
➡️आगरा- पेप्सी गोदाम में हुई चोरी की घटना का खुलासा,डीसीपी के नेतृत्व में 48 घंटे में किया खुलासा,5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,24 जुलाई को हुई थी पेप्सी गोदाम में बड़ी चोरी,2 लाख 30 हजार रुपए, मोबाइल हुए बरामद,गोदाम में पूर्व में कार्यरत शिवम मास्टर माइंड,5 लाख की चोरी की घटना को दिया था अंजाम,थाना ताजगंज क्षेत्र का मामला.
➡️बस्ती- एक ही छत के नीचे चलती है 1 से 5 तक की कक्षाएं ,जर्जर भवन का मेंटिनेंस करा कर हो रहा खिलवाड़,67 बच्चों का नामांकन फिर भी नहीं लिया जा रहा संज्ञान,अभी तक विद्यालय पर नहीं पहुंचा कोई अधिकारी,विद्यालय में भवन ही नहीं शिक्षकों का भी है अभाव,बनकटी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय खैराटी का मामला.
➡️बांदा- बिजली की समस्या को लेकर किसानों ने किया जाम,बिजली आपूर्ति न होने से सूख रही किसानों की फसल,बिजली विभाग के आला अधिकारियों से गुहार लगा चुके किसान,आश्वासन दिए जाने के बाद भी नहीं सुधरी बिजली व्यवस्था,विद्युत आपूर्ति न होने से नहीं चल पा रहे ट्यूबवेल,गुस्साए किसानों ने बांदा-बिसंडा मार्ग किया जाम.
➡️कानपुर देहात – राजकीय पशु चिकित्सालय में भरा बारिश का पानी,पशु के इलाज के लिए बना चिकित्सालय खुद बीमार,जलभराव से बीमारी फैलने का खतरा-चिकित्सा अधिकारी,चिकित्सा स्टाफ को खाने,पीने और रहने में परेशानी,पशुपालकों को चिकित्सालय में आने में भी दिक्कतें,तहसील सिकंदरा की नगर पंचायत सिकंदरा का मामला.
➡️अलीगढ़- पति ने पत्नी की खुरपी से गला रेतकर की हत्या,पत्नी का अन्य व्यक्ति से प्रेम संबंध के शक में की हत्या,सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, अधिकारी,पुलिस ने आरोपी पति को आला कत्ल के साथ पकड़ा,महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,क्वार्सी थाना इलाके के मौलाना आजाद नगर की घटना.
➡️मेरठ- हेयर सैलून संचालक की निर्वस्त्र करके पिटाई,दबंगों ने बारबर राशिद को घर में घुसकर पीटा,दबंग घर में घुसे, कपड़े उतरवाए और फिर पीटा,पिटाई से क्षुब्ध पीड़ित ने किया पलायन,बच्चों को लेकर अज्ञात जगह चला गया राशिद,पुलिस ने अबतक 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की,किठौर कस्बे में 10 दिन पहले हुई थी वारदात.
➡️ललितपुर – कैमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष पर फर्जी केस का विरोध,पुलिस पर बिना जांच मुकदमा दर्ज करने का आरोप,मेडिकल स्टोर संचालकों ने DM-SP को दिया ज्ञापन,अनिश्चितकाल के लिए दवा दुकानों किया जाएगा बंद,तेल कारोबारी के इशारे पर केस दर्ज करने का आरोप,ललितपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र का है मामला.
➡️बस्ती- मणिपुर की घटना को लेकर आरएलडी समर्थकों ने किया प्रदर्शन,आरएलडी के नेता ने डीएम के जरिये राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन,मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शाशन लगाने की मांग,न्यायिक जांच की मांग रखते हुए मुआवजे की भी कही बात,मणिपुर में हुई घटना को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे थे RLD पार्टी.
➡️बदायूं- पुलिस ने पाठशाला में महिला सशक्तिकरण का पाठ पढ़ाया,महिला कांस्टेबल कीर्ति मिश्रा ने छात्राओं को दी जानकारी ,विद्यालय में छात्राओं को मिशन शक्ति के बारे में दी जानकारी ,1090, 112, 1076 हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें,पुलिस क्षेत्र के सभी विद्यालय में मिशन शक्ति की पाठशाला लगाई.
➡️बलिया- ऑपरेशन दृष्टि को लेकर SP का CCTV लगाने को लेकर निर्देश,अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए दिए निर्देश,मुख्य बाजार,सभी बॉर्डर के थाने,शराब की दुकान पर लगेंगे CCTV,सुरक्षा की दृष्टि को लेकर सभी SHO को दिया निर्देश,कई संवेदनशील स्थानों को भी किया गया चिन्हित- SP
➡️बस्ती- छेड़खानी से परेशान छात्रा पहुंची एसपी कार्यालय,रिटायर्ड दारोगा का बेटा महीनों से कर रहा छेड़खानी,घर से निकलना दूभर,मोबाइल पर भेजे अश्लील फोटो,पीड़िता अपनी मां के साथ एसपी कार्यालय पहुंची,एसपी ने जांच कर मुकदमा लिखने के दिए आदेश,लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का पूरा मामला.
➡️वाराणसी- वाराणसी में आज से शुरू होगा नौका संचालन,अधिकारियों ने नाविकों के साथ किया बैठक,क्षमता से आधे लोगों के साथ बोट का संचालन,लाइफ जैकेट के साथ यात्रियों को बैठाने के निर्देश,सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी मोटर बोट,गंगा में बढ़े जलस्तर से नौका संचालन पर थी रोक.
➡️जालौन- जालौन में गांजा बेचने जा रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा,सूचना पर पुलिस ने गांजा समेत युवक को किया गिरफ्तार ,लंबे समय से क्षेत्र में गांजा की सप्लाई करता था युवक,युवक के पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा किया बरामद,सिरसा कलार थाना के ग्राम मालथुवा के पास हुई गिरफ्तारी.
➡️मेरठ – दबंगों ने युवक के ईंट मारकर आंख फोड़ी,रंजिश में युवक की आंख फोड़ किया घायल,युवक के ऑपरेशन में आंख में आए 9 टांके,शिकायत पर परिजनों से मारपीट कर दी धमकी,घायल युवक को लेकर परिजन SSP कार्यालय पहुंचे,थाना लिसाड़ी गेट के लखीपुरा का मामला.
➡️चंदौली- कैनाल से मोटर और पाइप चोरी का मुद्दा गरमाया, पूर्व MLA मनोज सिंह ने डीएम से जांच कराने की मांग, खरीफ के सीजन में सिंचाई की दिक्कतों का किया जिक्र, पूर्व MLA ने विभागीय अफसरों पर उठाया सवाल, राजकीय मेडिकल कॉलेज के मुद्दे पर भी उठाया सवाल.
➡️गाजियाबाद- बुजुर्ग प्रॉपर्टी डीलर पर युवक ने किया हमला,युवक ने धारधार हथियार से किया हमला,बुजुर्ग हुआ गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती,घर से बाहर निकाले जाने से था नाराज युवक,पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार,लोनी के अंकुर विहार थाना क्षेत्र का मामला.
➡️बदायूं – छात्रावास के शौचालय में लगा गंदगी का अंबार,छात्रों ने सफाई ना होने का आरोप लगाया,छात्रावास के प्रांगण में भी गंदगी का अंबार,शौचालय में गंदगी होने से छात्र हो रहे परेशान,छात्रों ने डीएम से सफाई कराने की गुहार लगाई,बिल्सी के थाना निकट छात्रावास का मामला.
➡️लखीमपुर- लाठियों से पीटकर युवक की निर्मम हत्या मामला,मामले में मृतक की पत्नी ने लगाए पुलिस पर आरोप,थाने पर तैनात दीवान ने शिकायती पत्र को छिपाया,शिकायती पत्र पर कार्रवाई के लिए 20 हजार की मांग की,खमरिया थाने में तैनात दीवान अरुण गिरी पर आरोप.
➡️सीतापुर – शिव कुमार गुप्ता, BJP MLA ज्ञान तिवारी के बीच नोक झोंक,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता,पंचायत की बैठक में दोनों में नोक झोंक,पंचायत मीटिंग छोड़ कर गयी प्रमुख तारा देवी,विकासखंड रामपुर मथुरा में चल रही थी मीटिंग.
➡️सोनभद्र- पुलिस और आबकारी टीम को मिली कामयाबी ,ट्रक समेत अंग्रेजी शराब की खेप पकड़ी गई,वाहन चालक वाहन खड़ी कर हुआ फरार,551 पेटियों में 4959 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद,शराब बिहार में तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी,हाथीनाला थाने का मामला.
➡️देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी की सख्ती का असर,उप निबंधक स्टांप रामदत्त मिश्रा हुए सस्पेंड,कार्यों में लापरवाही बरतने पर शासन ने की कार्रवाई,शासकीय आदेशों की अवहेलना के चलते कार्रवाई,महानिरीक्षक निबंधन अहमद इकबाल ने किया निलंबित.
➡️सहारनपुर- मानदेय न मिलने पर समूह सखियों का हंगामा,नाराज महिलाओं का विकास भवन पर हंगामा ,विकास भवन के मुख्य गेट पर लगाया ताला,काफी दिनों से मानदेय नहीं मिलने से नाराज,थाना सदर बाजार क्षेत्र की दिल्ली रोड का मामला.
➡️हापुड़- कॉलेज में विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप,कॉलेज के गार्ड रूम की छत पर दिखा अजगर,अजगर देख कॉलेज में मची अफरातफरी ,कॉलेज प्रबंधन ने वन विभाग को दी सूचना,थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के डिग्री कॉलेज का मामला.
➡️जालौन- जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू,कलेक्ट्रेट परिसर में अध्यक्ष पद, महामंत्री पद के लिए मतदान,अध्यक्ष पद के लिए 3, महामंत्री पद के लिए 4 उम्मीदवार उतरे,देर शाम तक परिणाम आने की संभावना.
➡️रायबरेली- शातिर चोरों के गैंग का हुआ खुलासा,4 अंतर्जनपदीय शातिर चोर हुए गिरफ्तार,लाखों रुपये का चोरी हुआ माल बरामद,6 स्थानों पर चोरी की घटनाओं को दे चुके अंजाम,सलोन कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार.
➡️रामपुर- सपा नेता आज़म खान पहुंचे कोर्ट,MP-MLA कोर्ट में चल रही है सुनवाई,आजम के दर्जनों केसों में रोजाना होती सुनवाई,आजम खान अभी अभी कोर्ट में हुए हैं दाखिल,आज आजम खान के कई केसों में हैं पेशी.
➡️बरेली- दूसरी मंजिल से नीचे गिरे मजदूर, बल्ली टूटने से हादसा ,5 मजदूर गिरकर घायल, 3 की हालत गंभीर, 2 घायल ,सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती ,कैंट थाना क्षेत्र के इचोलिया गांव का मामला.
➡️हरदोई- बेरहम टीचर ने कक्षा 3 की छात्रा को जमकर पीटा,डंडों की पिटाई से छात्रा की पीठ में आई गंभीर चोटें,स्कूल का होमवर्क न करने पर कई दिनों तक पीटा,बघौली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सुन्नी का मामला.
➡️सीतापुर- सीतापुर के थाने की पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली,एसपी ऑफिस में फरियादियों की लगी भीड़,थाने पर कार्रवाई ना होने पर SP ऑफिस पहुंचे,अलग अलग थानों से SP ऑफिस पहुंचे फरियादी.
➡️चित्रकूट- नाबालिग बच्ची के साथ हुए रेप का मामला,नगर के लोगों में बढ़ता जा रहा आक्रोश,वकीलों ने पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सौंपा ज्ञापन,राज्यपाल को संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन SDM को सौंपा.
➡️अयोध्या- पनीर पेटीज में हड्डी मिलने का मामला,हिंदूवादी नेताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन,सीएम योगी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया,ज्ञापन में स्टार बेकरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग.
➡️इटावा- मकान की जमीन धंसने से दिखा पुराना कुआं,लोगों में कुआं देखने का कौतूहल का बना माहौल,मकान की दीवारों में आई लंबी दरारें,सदर कोतवाली के लालपुरा मोहल्ले का मामला.
➡️रुड़की- आक्रोशित लोगों ने निकाली मेयर की साकेंतिक शव यात्रा,रामपुर रोड की खराब हालत को लेकर भारी रोष,रामपुर रोड से लेकर मेन बाजार तक यात्रा निकाली,मछली बाजार मे रामपुर रोड की हालत खराब है.
➡️देहरादून- पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर कार्यक्रम,कृषि मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में कार्यक्रम,14वीं किस्त DBT के मध्यम हस्तांतरित की गई,वर्चुअल माध्यम से पीएम मोदी को लोगों ने सुना,राजस्थान के सीकर में पीएम संबोधित कर रहे थे.
➡️दिल्ली- कंझावला हिट एंड रन मामले में कोर्ट का फैसला,4 आरोपियों पर हत्या का केस चलेगा,पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था,अप्रैल में 800 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी,पुलिस ने मामले में 117 गवाहों से पूछताछ की थी.
➡️दिल्ली- कंझावला हिट एंड रन केस मामला,रोहिणी कोर्ट ने आरोपियों पर आरोप तय किए,4 आरोपियों पर हत्या का मुकदमा चलेगा,पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था,अप्रैल में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी,मामले में 117 गवाहों से पूछताछ की जा चुकी.
➡️दिल्ली- संसद में चल रहे धरना स्थल पर पहुंचे पंजाब CM,आंख बंद करने से बिल्ली का हमला नहीं रुकता-मान,प्रधानमंत्री जी मणिपुर के संकट को पहचानिए-मान,प्रधानमंत्री जी सदन में आकर जवाब दीजिए-मान,आंख मूंदने से काम नहीं चलेगा- भगवंत मान,’संजय सिंह ने मुद्दा उठाया तो सस्पेंड कर दिया गया’,ये बहुत निंदनीय है- भगवंत मान
➡️दिल्ली- लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी में मीटिंग का दौर,सभी सांसद के साथ जुड़ेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,31 जुलाई को पश्चिम यूपी,ब्रज,कानपुर मंडल की बैठक,31 जुलाई को प.बंगाल, झारखंड, उड़ीसा की बैठक,2 अगस्त को काशी, गोरखपुर, अवध मंडल की बैठक,2 अगस्त को तेलंगाना, आंध्रा, तमिलनाडु की बैठक,कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, अंडमान निकोबार, लक्षद्वीप,3 अगस्त को बिहार के सांसदों की बैठक होगी,3 अगस्त को दिल्ली, हिमाचल, पंजाब की बैठक,चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख ,8 अगस्त को राजस्थान के सांसदों की बैठक,8 अगस्त को ही महाराष्ट्र, गोवा के सांसदों की मीटिंग,9 अगस्त को गुजरात, दादर,नागर हवेली की मीटिंग,9 अगस्त को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सांसदों की मीटिंग,गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रहेंगे मौजूद,बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा,नितिन गडकरी भी मीटिंग लेंगे,हर मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद l एक नजर में प्रमुख समाचार…