अयोध्या के राम पथ में खुदा गड्ढा बना मजदूर की मौत का कारण। रामपथ निर्माण में संतोष कुमार की मौत पर महानगर समाजवादी पार्टी ने दुख प्रकट करते हुए सरकार से मृतक परिवार के लिए कि मुआवजे की मांग।
योगेन्द्र यादव
अयोध्या। अयोध्या निवासी निकट महाराजा इण्टर कालेज बेगमपुरा संतोष कुमार उर्फ चप्पू जो फैजाबाद से मजदूरी कर लौट रहे ढेढ़ी बाजार चौराहे पर राम पथ का हो रहे निर्माण के खुदे गढ्ढे मे गिरकर हुयी मौत पर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है जो इस तरह की दुर्घटनाएं आए दिन हो रही आज मृतक के परिवार मे शोक व्याप्त है अपने पीछे छोड़ गये तीन जिन्दगीयां उनका पालन पोषण कैसे होगा, मेरी सरकार से मांग है की परिवार को उचित मुआवजा दे व जांचकर जो भी दोषी हो उसपर कारवाही करे सरकार, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने कहा कि ये पहली घटना नहीं है इससे पूर्व भी जेसीबी से एक युवक की मृत्यु व करेंट लगने से एक मौत हो चुकी है उसके बाद भी लापरवाही लगातार बरती जा रही है, बड़े बड़े होल खुला छोड़ देने से आए दिन लोगों को इस तरह की दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है, रामपथ से जो रास्ते जुड़े हुए हैं वो भी खोद दिए हैं जिससे आमजनमानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन हाथ पे हाथ धरे बैठे हैं, पूरा नगर निगम क्षेत्र अस्तव्यस्त है और जनता की कोई सुनने वाला नहीं है।