लापता बच्ची का शव हुआ बरामद

300
लापता बच्ची का शव हुआ बरामद
लापता बच्ची का शव हुआ बरामद

मेरठl लापता बच्ची का शव हुआ बरामद l गन्ने के कोल्हू में ही करने के ढेर में दबा हुआ मिला बच्ची का शव l पिछले हफ्ते लापता हुई थी मासूम l पुलिस ने ड्रोन कैमरे से लेकर डॉग स्क्वाड तब की बच्ची को खोजने में ली थी मदद l आशंका जाहिर की जा रही थी बच्ची का याद ओपन हो गया या फिर किसी गलत इरादे से उसको उठा लिया गया l कई दिन तक परीक्षण कर थाने के नारायणपुर गांव के जंगल मे की थी छानबीन और कई संदिग्धों से की गयी थी पूछताछ l गन्ना कोल्हू पर उतारते वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे गन्ना के ढेर में दब गई थी बच्ची l आज हुआ शव बरामद l

READ MORE-आख़िर जाति क्यों नहीं जाती..?

दिल्ली के प्रीत विहार से गायब हुए 3 साल के मासूम बच्चे का शव मेरठ में मिला है, वह भी टुकड़ों में l दिल्ली पुलिस ने कहा कि लापता हुए 3 साल के बच्चे की मेरठ में हत्या कर दी गई है l इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो बच्चे के साथ ही गायब हुआ था l पुलिस का कहना है कि आरोपी की उम्र 18 साल है और उसने मेरठ में गन्ने के खेत में 3 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी थी और उसके शव के टुकड़े किए थेlफिलहाल, बच्चे का शव टुकड़ों में मिलने से परिजनों में आक्रोश है और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया l

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 30 नवंबर को चित्रा विहार झुग्गी के रहने वाले 3 वर्षीय मानव और चित्रा विहार निवासी रंजीत नाम के दो लड़कों के लापता होने की सूचना प्रीत विहार थाने को मिली थी और इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी l दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की और छानबीन के दौरान दोनों को आस-पास के इलाकों में काफी खोजा गया, मगर उनका कोई सुराग नहीं मिला l हालांकि, 6 दिसंबर को सूचना मिली कि रंजीत नामक दूसरा लड़का अपने चाचा के घर दिल्ली आ गया है और वह अपने जगतपुरी आवास पर सुरक्षित है l मगर मानव का अब तक कोई पता नहीं चल पाया l लापता बच्ची का शव हुआ बरामद