Monday, January 19, 2026
Advertisement
Home समाज अन्य बड़ी खबरें बड़ी व संक्षिप्त खबरें…

बड़ी व संक्षिप्त खबरें…

349
एमएसएमई इकाइयों को मिलेगा राष्ट्रीय पहचान
एमएसएमई इकाइयों को मिलेगा राष्ट्रीय पहचान

➡️लखनऊ- निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, हाथरस में 5 बजे तक 53 फीसदी मतदान हुआ, भदोही में 5 बजे तक 55 फीसदी मतदान, अमेठी में 5 बजे तक 60 फीसदी मतदान हुआ, मिर्जापुर में 5 बजे तक 49 फीसदी मतदान, बुलंदशहर में 5 बजे तक 62 फीसदी मतदान,अलीगढ़ में 5 बजे तक 46 फीसदी मतदान हुआ,चित्रकूट में 5 बजे तक 51 फीसदी मतदान,फर्रुखाबाद में 5 बजे तक 50 फीसदी मतदान,सुल्तानपुर में 5 बजे तक 55 फीसदी वोटिंग,बदायूं में 5 बजे तक 55 फीसदी मतदान हुआ,इटावा में 5 बजे तक 51 फीसदी मतदान हुआ,बलिया में 5 बजे तक 53 फीसदी मतदान हुआ,हमीरपुर में 5 बजे तक 62 फीसदी मतदान,कासगंज में 5 बजे तक 57 फीसदी मतदान, अयोध्या में 5 बजे तक 50 फीसदी मतदान हुआ,एटा में 5 बजे तक 54 फीसदी मतदान हुआ,कन्नौज में 5 बजे तक 60 फीसदी मतदान हुआ,पीलीभीत में 5 बजे तक 59 फीसदी मतदान,बांदा में 5 बजे तक 51 फीसदी मतदान हुआ,बाराबंकी में 5 बजे तक 49 फीसदी मतदान,संतकबीरनगर में 5 बजे तक 56 फीसदी वोटिंग,अंबेडकरनगर में 5 बजे तक 59 फीसदी मतदान,आजमगढ़ में 5 बजे तक 53 फीसदी मतदान हुआ,बस्ती में 5 बजे तक 53 फीसदी मतदान हुआ,सिद्धार्थनगर में 5 बजे तक 54 फीसदी मतदान,औरैया में 5 बजे 58 फीसदी मतदान हुआ,मऊ में 5 बजे तक 61 फीसदी मतदान हुआ,कानपुर नगर में 5 बजे तक 40 फीसदी मतदान,शाहजहांपुर में 5 बजे तक 50 फीसदी मतदान,गौतमबुद्धनगर में 5 बजे तक 61 फीसदी मतदान,सोनभद्र में 5 बजे तक 58 फीसदी मतदान,मेरठ में 5 बजे तक 46 फीसदी मतदान हुआ,कानपुर देहात में 5 बजे तक 62 फीसदी मतदान, गाजियाबाद में 5 बजे तक 42 फीसदी मतदान,बरेली में 5 बजे तक 47 फीसदी मतदान हुआ. बड़ी व संक्षिप्त खबरें…

➡️लखनऊ- वॉटर टेस्टिंग लैब में नन्‍हें हाथों से जल गुणवत्ता परीक्षण,गांव में नल से स्‍वच्‍छ पेयजल पीकर बोले छात्र,अरे वाह यहां तो आरओ से भी है साफ पानी-छात्र,’जल ज्ञान यात्रा’ में उत्‍साह संग लिया छात्र-छात्राओं ने हिस्‍सा, गांव की आठ साल की अर्चना ने छात्रों से साझा किए अनुभव,बोली-जल जीवन मिशन से मेरे आंगन में आया स्‍वच्‍छ पेयजल, छात्रों को दी गई जल जीवन मिशन की जानकारियां.

➡️मैनपुरी- एमपी कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया मैनपुरी पहुंचे,नवनिर्मित मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे महेंद्र सिंह ,26 मई को माधवराव सिंधिया की मूर्ति का अनावरण,विराट व्यक्तित्व के धनी थे- मंत्री महेंद्र सिंह,हर पार्टी उनका सम्मान करती थी- मंत्री महेंद्र सिंह,योगी के नेतृत्व में विकास की संभावनाएं प्रबल हुई हैं,सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे मूर्ति का अनावरण.

➡️कानपुर- फर्जी वोट डालने पहुंचे युवक को लोगों ने पकड़ा, भाजपा प्रत्याशी अजय शर्मा के समर्थकों ने पकड़ा, निर्दलीय प्रत्याशी के लिए वोट डालने आया था युवक, विधायक महेश त्रिवेदी,भाजपाइयों ने किया हंगामा, पुलिस ने भाजपाइयों को समझाकर शांत करा दिया, बवाल की आशंका के चलते भारी पुलिस बल तैनात.

➡️बस्ती- सपा और बीजेपी कार्यककर्ताओं के बीच मारपीट,मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,वायरल वीडियो में दिखी बीजेपी समर्थकों की गुंडई,सपा समर्थकों को डंडे पत्थर से फेंककर की पिटाई,सिख समुदाय के लोगों की पगड़ी खींचने का आरोप,किसान पीजी कॉलेज में चल रहा था मतदान.

➡️मऊ- वकील के घर में पुलिस फोर्स के साथ मारा छापा,घर में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी ,घर से कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया,घर के बाहर ताला लगाकर अंदर बैठे थे कुछ लोग ,मतदान केंद्र के काफी करीब पुलिस की बड़ी कार्रवाई,दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के औरंगाबाद का मामला.

➡️गाजियाबाद-दिल्ली ग्लोबल स्कूल में फर्जी वोटिंग को लेकर मारपीट,बूथ नंबर 124 DL वार्ड 10 में डाले जा रहे थे फर्जी वोट,पीठासीन अधिकारी के मौके पर पहुंचने पर हंगामा शुरू,भारी पुलिस बल मौजूद,एक युवक को गंभीर चोट आई,एसीपी,थाना प्रभारी शालीमार गार्डन फोर्स के साथ मौजूद.

➡️मेरठ- IG रेंज नचिकेता झा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण,पुलिसकर्मियों से बातकर व्यवस्था का लिया जायज़ा,शहरी इलाकों के मतदान केंद्रों पर पहुंचे आईजी,पूरे जिले में शांतिपूर्वक संपन्न हो रहा चुनाव-आईजी,आरजीपीजी कॉलेज पहुंचे आईजी रेंज नचिकेता झा.

➡️पीलीभीत- जिले में फर्जी वोटिंग कराने का मामला आया सामने,महिला अपने हाथ में पकड़ी रही आधार कार्ड और पर्ची,वोट किसी और ने डाला,मतदान के भटक रही महिला,फर्जी वोटिंग कराने का महिला ने लगाया आरोप,नौगवां पकड़िया नगर पंचायत का है पूरा मामला.

➡️शाहजहांपुर- फर्जी आधार कार्ड बनाकर वोट डालते 3 गिरफ्तार,तीनों लोगों से 55 फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए,फर्जी आधार कार्ड के जरिए डलवा रहे थे वोट,सरगना समेत तीन गिरफ्तारसवोट पर्चियां बरामद,शाहजहांपुर की थाना कांट पुलिस ने की कार्रवाई.

➡️संतकबीरनगर- एक और फर्जी वोटिंग का मामला आया सामने,फर्जी मतदान को लेकर मतदाताओं ने काटा हंगामा,पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया,मतदेय स्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात,गन्ना विकास विद्यालय के मतदान केन्द्र का मामला.

➡️मेरठ- ADG जोन राजीव सबरवाल पहुंचे मतदान केंद्रों पर,मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा का लिया जायज़ा,शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के अफसरों को निर्देश,जिले में चल रहा शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव-एडीजी

➡️लखीमपुर- स्कूल बच्चों से भरी वैन हाईवे पर पलटी,हाइवे पर अचानक सांड आने से पलटी वैन,हादसे में दो दर्जन बच्चे घायल हुए,दो बच्चों गंभीर रूप से घायल,अस्पताल रेफर,शहर के राजापुर NH730 पर हुआ हादसा.

➡️सहारनपुर – जेवी जैन डिग्री कॉलेज में छात्रों में हुआ विवाद, छात्रों के बीच मारपीट की वारदात CCTV में कैद , आपसी कहासुनी को लेकर 2 छात्रों में विवाद हुआ, मल्हीपुर रोड स्थित जेवी जैन डिग्री कॉलेज का मामला.

➡️बस्ती – बीजेपी नेता अनूप खरे धरने पर बैठे,बीजेपी समर्थक धरना दे रहे अनूप खरे,मतदान केंद्र पर बैठे BJP नेता धरने पर,मतदान में पड़ रहे फर्जी वोट को लेकर धरना,BJP प्रत्याशी सीमा खरे के पति हैं अनूप खरे.

➡️हरदोई- सीसीटीवी कैमरे में मतगणना कराने की मांग,सपा प्रत्याशी ने CCTV में मतगणना कराने की मांग की,राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजकर उठाई मांग ,पत्र भेज कर निष्पक्ष मतगणना कराने की उठाई मांग.

➡️फर्रुखाबाद- गंगा नहाने आई 2 बालिकाएं गंगा में डूबी ,गहरे पानी में जाने से दो बालिकाएं गंगा में डूबी ,एक बालिका को निकाला गया,दूसरी की तलाश जारी ,कादरी गेट क्षेत्र के पंचाल घाट गंगा नदी का मामला.

➡️हमीरपुर- BSP प्रत्याशी विमलेश यादव के पति गिरफ्तार,भूपेंद्र यादव को हमीरपुर पुलिस ने किया अरेस्ट,मतदाताओं को लुभाने के प्रयास में हुई गिरफ्तारी,धारा 144,आचार संहिता का उल्लंघन में गिरफ्तारी.

➡️बलिया- 94 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान,मतदान करके लौट रही महिला के चेहरे पर खुशी,बुजुर्ग महिला ने कहा मतदान करके अच्छा लगा,बांसडीह इंटर कॉलेज में महिला ने किया मतदान.

➡️बदायूं- बुजुर्ग विकलांग महिला के लिए मसीहा बनी पुलिस,पुलिस ने गोदी में उठाकर मतदान केंद्र पहुंचाया,थाना अध्यक्ष ने गोद में उठाकर कराया मतदान,बदायूं के नगर पंचायत उसावां का मामला.

➡️रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली,गंभीर हालत में युवक जिला अस्पताल में भर्ती,खुद को गोली मारने की बात आ रही सामने,गैर जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला है युवक.

➡️मेरठ- अब्दुल्लापुर पोलिंग बूथ पर फर्जी मतदान,बीजेपी पार्षद प्रत्याशी रघुवीर सिंह ने डलवाए वोट,पोलिंग बूथ पर हंगामा, पुलिस से नोकझोंक,प्रत्याशी को पुलिस जबरन केंद्र से बाहर ले गई.

➡️झांसी- तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, कार अनियंत्रित होकर बेतवा नदी के पुल से नीचे गिरी,कार सवार 4 लोग घायल,बाइक सवार एक की मौत,मोठ थाना क्षेत्र के खिरिया घाट के पास हादसा.

➡️दिल्ली- मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उपराज्यपाल से की मुलाकात,15 मिनट तक दोनों के बीच चली मुलाकात,सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद LG से मिले केजरीवाल,LG के साथ मुख्यमंत्री केजरीवाल की पहली मुलाकात.

➡️दिल्ली- बृजभूषण सिंह केस में नया मामला आया सामने,दिल्ली पुलिस ने बयान कोर्ट में दर्ज कराया,नाबालिग पीड़िता का बयान कोर्ट में दर्ज कराया,सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज किया,नाबालिग का बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज करवाया,बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं पहलवान.

➡️पाकिस्तान- इमरान खान की रिहाई के आदेश दिए गए,इमरान खान को तुरंत रिहा करने का आदेश,इमरान खान की गिरफ्तारी गैरकानूनी-पाक SC,पूर्व PM इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से राहत. बड़ी व संक्षिप्त खबरें…