दिल्ली के बाद यूपी सुल्तानपुर में गुड़वेल डेंटल का अस्पताल

255
दिल्ली के बाद यूपी सुल्तानपुर में गुड़वेल डेंटल का अस्पताल
दिल्ली के बाद यूपी सुल्तानपुर में गुड़वेल डेंटल का अस्पताल
विनोद यादव
विनोद यादव


अत्याधुनिक मशीनों से लैस न्यू गुडविल डेंटल हास्पिटल का हुआ उद्घाटन। राजधानी दिल्ली के बाद यूपी के सुल्तानपुर जिले में गुड़वेल डेंटल का दूसरा खुला अस्पताल। रूट कनाल,पायरिया का इलाज ,दांत निकालना ,मसाला भरना चैक-अप जैसी सुविधाएं हैं फ्री। दिल्ली के बाद यूपी सुल्तानपुर में गुड़वेल डेंटल का अस्पताल

सुल्तानपुर। आप की सेवा हमारा लक्ष्य के रास्ते पर जिले के नार्मल चौराहे के निकट आर के काम्प्लेक्स में अत्याधुनिक मशीनों से लैंस न्यू गुडविल डेंटल हॉस्पिटल का उद्घाटन नार्मल चौराहा पलटन बाजार में हुआ। वैसे तो डां आर एस यादव राजधानी दिल्ली में भी डेंटल क्लीनिक चलातें हैं लेकिन अपने गृहजनपद में दांत के मरीजों के लिए जो सुविधाएं प्रदान करने का संकल्प लिया हैं। पिछले पच्चीस वर्षों से दिल्ली के शांति नगर,त्रिनगर, में गुड़ वेल डेंटल हास्पिटल लोगों के बीच सेवाएं दे रहा हैं और अब इसकी दूसरी ब्रांच सुल्तानपुर जिले में खुली हैं जिसमें रुट कनाल , पायरिया का इलाज, दांत निकालना, मसाला भरना,चैक अप के लिए फ्री व्यवस्था दी गयी हैं।गुड़ वेल डेंटल हास्पिटल में एक्स-रे ,लेजर द्वारा मसाला भरना जैसी भी सुविधाएं अब जिले में उपलब्ध हैं।डां आर एस यादव से जब दांत की समस्या के बारें में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि आज के दौर में दांतों की साफ-सफाई जरूरी है। नहीं तो दांतों में समस्या उत्पन्न हो सकती है। मुंह से संबंधित बीमारी का इलाज किया जाएगा। इसमें पायरिया, दांत निकालना, दांतों को भरना, दांतों की सफाई, इन्फेक्शन, सहित दांतों से संबंधित अन्य तरह की बीमारी का इलाज किया जाएगा।

डेंटल केयर उपचार, प्रक्रिया, लागत और साइड इफेक्ट्स के बारें में बता रहें डा.आर.एस यादव ने कहां डेंटल केयर आपके स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था के सबसे महत्वपूर्ण भागों में से एक है, लेकिन सबसे अधिक अनदेखा किया जाता है। आपके मुंह, दांत और मसूड़ों का स्वास्थ्य आपके समग्र स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। मुंह में बहुत सारे बैक्टीरिया होते हैं जो पूरे शरीर के लिए उचित मौखिक देखभाल के बिना हानिकारक हो सकते हैं। दांत क्षय और गम रोग सामना किये जाने वाले सबसे आम समस्याओं में से एक हैं। इन स्थितियों को ठीक करने के लिए डिकन्जेस्टन्ट, एंटीहिस्टामाइन, पेनकिलर, मूत्रवर्धक और एंटीड्रिप्रेसेंट जैसी दवाएं निर्धारित की जा सकती हैं। ये दवाएं लार प्रवाह को कम करती हैं। अपने दंत स्वास्थ्य को जांच में रखने के लिए आपको अपने दंत चिकित्सक के साथ नियमित नियुक्तियां करनी होंगी। गुड़विल चैरिटेबल डेंटल ट्रस्ट के उद्घाटन समारोह में डा.आर एस यादव,चेयरपर्सन लीलावती यादव,डा.अशोक कुमार वर्मा,हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड् कुलदीप यादव जनवादी , पूर्व जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव,द्वारिका प्रसाद यादव पूर्व प्रधान,डा.राम स्वरूप विश्वकर्मा, डा. विपुलव सिंह ,अर्जुन सिंह यादव,वंदन,अनुज विश्वकर्मा,महिमा,अंजली,श्याम पाल अजीत प्रताप यादव,महेंद्र यादव,गनेश,विश्वनाथ यादव,पत्रकार विनोद यादव ,पवन यादव सहित सैकडों लोग मौजूद रहें। दिल्ली के बाद यूपी सुल्तानपुर में गुड़वेल डेंटल का अस्पताल