Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप

डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप

271
डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप
डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप

ऐसे ही नहीं कहते लोग डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होता है।

लखनऊ। श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल के युवा सर्जन डॉक्टर आनंद मिश्रा के द्वारा उषा…… के पेट में काफी बड़ा ट्यूमर दो वर्ष से था मरीज की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और दो सप्ताह पूर्व ओपीडी में डॉक्टर आनंद मिश्रा जी को दिखाई और हीमोग्लोबिन 3 शारीरिक स्थिति अच्छी नहीं थी कि जिसे तत्काल किया जा सके किया जा सके उषा देवी को तत्काल भर्ती करके इसकी शारीरिक स्थिति को सुधार किया गया दो सट्टा बाद आज दिनांक 17.52024 को ऑपरेशन किया गया जिसमें काफी बड़ा ट्यूमर लगभग 8 किलो के करीब पेट से निकल गया डॉ आनंद मिश्रा के सिविल अस्पताल में आ जाने की वजह से यहां पर भी बड़ी सर्जरी होना लगी है जिसके लिए लोगों को अब SGPGI और KGMU अब नहीं भटकना पड़ रहा है और मरीज की स्थिति अच्छी है मरीज की स्थिति अच्छी है मरीज से बात करने के बाद उनके परिवार के लोगों के द्वारा कहा गया कि इंसान के रूप में भगवान है डॉक्टर साहब।