अब भाजपा के दिल्ली दूर-चौधरी

72
अब भाजपा के दिल्ली दूर-चौधरी
अब भाजपा के दिल्ली दूर-चौधरी

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि आज लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में हुए मतदान के रुझान से यह तो स्पष्ट हो गया है कि अब भाजपा के दिल्ली जाने की सभी संभावनाएं धूमिल हो गई है। शाहजहांपुर,खीरी,धौरहरा,सीतापुर,हरदोई,मिश्रिख,उन्नाव,फर्रुखाबाद,इटावा,कन्नौज,कानपुर,अकबरपुर और बहराइच लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में आज मतदान हुआ है। मतदाताओं ने मुखर होकर समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया। भाजपा ने इस चौथे चरण में अराजकता, अव्यवस्था फैलाने और मतदान की स्वतंत्रता तथा निष्पक्षता को कलंकित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। भाजपा की लोकतांत्रिक व्यवस्था में जरा भी आस्था नहीं दिखाई दी है। अब भाजपा के दिल्ली दूर-चौधरी

कन्नौज में भाजपा के खिलाफ व्यापक जनाक्रोश के चलते जब मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें अखिलेश यादव के पक्ष में मतदान के लिए लग गईं तो भाजपा प्रत्याशी, उनके छोटे भाई और दूसरे गुर्गे पूरी तरह मतों को लूटने, फर्जी मतदान कराने तथा समाजवादी पार्टी के एजेंटों को धमकाने, समाजवादी पार्टी के बस्ते फेंकने, लोगों को खासकर यादव और लोधी मतदाताओं को मतदान करने से रोकने में लग गए। कई जगह पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने भी भाजपाइयों का साथ दिया और बिना वजह लाठीचार्ज किया। दबंगों को सत्ता का खुला संरक्षण मिला। प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। इसके बावजूद साइकिल की गति रोकी नहीं जा सकी।

कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में अधिकांश बूथों पर ईवीएम के खराब होने से मतदान बाधित होने की खबरे मिली। हमेशा की तरह आज भी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता परेशान रहें। शाहजहांपुर में बूथ संख्या 126 पर पीठासीन अधिकारी मतदाताओं से अलग-अलग आईडी मंगाकर नाहक परेशान करते मिले। मुस्लिम मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया गया। कटरा के बूथ संख्या 307 पर पीठासीन अधिकारी खुद मतदान की गोपनीयता भंग करने में लगे दिखाई पड़े। इन सभी मामलों की जानकारी मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत सरकार तथा निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ को भी दी गई और उम्मीद की गई है कि वे लोकसभा चुनाव की पारदर्शिता तथा निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए तत्काल प्रभावी कार्यवाही करेंगे। अब भाजपा के दिल्ली दूर-चौधरी