Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या लोकसभा अयोध्या में तूफानी जन संपर्क

लोकसभा अयोध्या में तूफानी जन संपर्क

174
लोकसभा अयोध्या में तूफानी जन संपर्क
लोकसभा अयोध्या में तूफानी जन संपर्क

लोकसभा अयोध्या में तूफानी जन संपर्क,के साथ साथ कई जगहों पर नुक्कड़ सभा हुई.

धर्मेंद्र यादव

अयोध्या/रुदौली- लोक सभा अयोध्या के भावी सांसद पूर्व डीआईजी अरविंद सेन यादव ने कहा जनता बड़े संघर्ष के लिय तैयार रहे आपकी लड़ाई को हर तरीके से लड़ी जाएगी. जिस तरह से स्व बाबू जी मित्रसेन यादव जी लड़ा करते थे अब आपके बीच में वही काम करूंगा आप लोग मौका दे. वहा उपस्थित नौजवानों ने बाबू मित्रसेन यादव अमर रहे ,अरविंद सेन भैया जिंदाबाद के नारे भी लगाए और जनता का उमड़ा हजारों की संख्या में जन सैलाब जिस तरीके से दोनो हाथ उठा कर आशीर्वाद दिया. इससे ये साबित होता है की जनता संघर्ष करने को तैयार हैं और अरविन्द सेन यादव जी को आशा भरी निगाहों से देख रही है. इस अवसर पर,,जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी मिल्कीपुर तृतीय अमरेश यादव राजन,,बब्लू यादव,आलोक प्रधान,जय कुमार,गोबिंद,लकी,अर्जुन शाहू,विजय गुप्ता,राधिका पासी,सियाराम वर्मा, फया दीन, सुकई यादव,जुनैद खान,निसार, अहमद अली, फैज , राकेश सिंह,अंकुर शर्मा,शिवा,पांडेय, जतिन यादव,संजय,मुन्ना,मिश्रीलाल, बिलाल खान ,दर्जनों प्रधान ,दर्जनों ,बीडीसी तथा हजारों की संख्या में लोग इकठ्ठा थे.