Monday, January 19, 2026
Advertisement
Home समाज सिपाही दारू पीकर बीच सड़क पर मस्त

सिपाही दारू पीकर बीच सड़क पर मस्त

251

लखनऊ, लखनऊ में वृंदावन योजना सपना एनक्लेव के सामने उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही दारू पीकर बीच सड़क पर नाटक दिखाता हुआ और वही बगल में राजधानी कोरोना हॉस्पिटल है जहां पर पीजीआई थाने की पुलिस मौजूद रहती है और चंद कदमों की दूरी पर सिपाही का नाटक चल रहा है इतना नशे में धुत है अपने घर नहीं जा पा रहा है जब पुलिस वाले ही ऐसा करेंगे तो आम जनता का क्या हाल होगा दूसरों को समझाने वाले खुद ही नशे में धुत है और ना मास्क लगाए हुए हैं दूसरों को बताते हैं कोरोना काल चल रहा है और अपना खुद ही कोरोना का उल्लंघन कर रहे हैं।