Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश गोरखपुर योगी दिलाएंगे ऐतिहासिक जीत-डॉ0 राधामोहन

योगी दिलाएंगे ऐतिहासिक जीत-डॉ0 राधामोहन

159


गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के पार्टी के निर्णय का स्वागत करते हुए नगर विधायक डॉ0 राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि हम सब मिलकर योगी जी को ऐतिहासिक जीत दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि 2002 में जब मैं चुनाव जीता था तो मुझे भ्रम नहीं था कि मैं चुनाव जीता हूं, मुझे बखूबी यह ध्यान था वह जीत योगी जी की थी। नगर विधायक ने चुनाव दर चुनाव अपने जीत की मार्जिन का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ माह पहले उन्होंने इस बार अपनी जीत एक लाख वोटों के मार्जिन से होने का दावा किया था। जब राधामोहन एक लाख से जीत का विश्वास कर सकता है तो अब तो खुद योगी आदित्यनाथ यहां चुनाव मैदान में होंगे तो हम सबके प्रयास से पूरे प्रदेश की ऐसी ऐतिहासिक जीत होनी तय है। खुद को पार्टी का समर्पित और ईमानदार कार्यकर्ता बताते हुए डॉ अग्रवाल ने कहा, ष्इस चुनाव में राधामोहन साये की तरह योगी जी के साथ खड़ा रहेगा।ष् उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुद अपने चुनाव प्रचार में आने की आवश्यकता नहीं है। हमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहिए इसलिए योगी जी निश्चिंत होकर पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार करें। यहां कल्पना से अधिक ऐतिहासिक जीत की गारंटी है।