Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home अपराध पत्नी की गोली मारकर हत्या

पत्नी की गोली मारकर हत्या

184

लखनऊ – पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद पति ने मौत को लगाया गले।बेकरी कारोबारी राजेश बलोचा ने पत्नी श्वेता की हत्या के बाद खुद को गोली मारकर उड़ायाराजेश बलोचा की दस साल पहले हुई थी लव मैरिज।हत्या कर खुद को गोली मारने मामले पर अवैध असलहे का किया गया स्तेमाल।मृतक दंपत्ति में काफी समय से नहीं खा रही थी पटरी, जिसके कारण चल रही थी अनबनमृतक दंपत्ति का विवाद पहुंच गया था तलाक की नौबत तक।मृतक राजेश के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।इंदिरा नगर थाना क्षेत्र स्थित मानस विहार कॉलोनी की घटना।।