Thursday, January 29, 2026
Advertisement Description of the image
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या मजिस्ट्रीरियल जांच के आदेश

मजिस्ट्रीरियल जांच के आदेश

173


लखनऊ – अपर कलेक्टर/अपर जिलाधिकारी(ना0आ0) लखनऊ ने बताया कि इस न्यायालय में विचाराधीन मु0अ0सं0-877/20 थाना गोमतीनगर के प्रकरण में बरामद 11 गैस सिलेण्डर, 01 रिफलर व 01 मोटर साइकिल का धारा 6-ए के अन्तर्गत निस्तारण के सम्बन्ध में कार्यवाही चल रही है जोकि दिनांक 03.11.2020 को ग्वारी गांव साहू चक्की के पास गोमतीनगर में घरेलू गैस सिलेण्डरों की अवैध रिफलिंग कार्य की आकस्मिक छापेमारी से बरामद हुए है।

प्रथम सूचना रिपोर्ट में किसी भी व्यक्ति का नाम अंकित नहीं है जिस कारण प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जिस किसी भी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वह अपनी आपत्ति दिनांक 08.03.2021 तक न्यायालय अपर जिलाधिकारी(ना0आ0) लखनऊ के कक्ष सं0-22, कलेक्ट्रेट में उपस्थित होकर या जरिये अधिवक्ता प्रस्तुत कर सकता है। उक्त तिथि के उपरान्त प्रस्तुत दावा स्वीकार नहीं होगा तदोपरान्त बरामद समस्त वस्तुओं को राज्य सरकार के पक्ष में जब्त कर लिया जायेगा।