
उत्तर प्रदेश में हैवानियत का तांडव,हो रहें हैँ लगातार बहन बेटियों के साथ बलात्कार। UP में हैवानियत का तांडव-नीलम यादव
एक महिला हेडकांस्टेबल के साथ जघन्य बलात्कार की घटना अभी थमी नहीं तभी चित्र कूट जिले मे एक दरिंदे ने मुक़बाधिर महिला के साथ दरिंदगी की कोशिश की जब नाकामयाब रहा तो उसकी 6 साल की बच्ची के साथ हवानियत की। कल हापुड़ जिले में एक महिला का शव खून से लतपथ मिला। ये सब घटना को इसीलिए अंजाम दिया जा रहा है कि योगी सरकार महिला सुरक्षा करने में नाकामयाब है ना ही इनका मिशन शक्ति किसी काम का है ना ही कोई और योजना।
अपराधियों को कानून का कोई ख़ौफ़ नहीं क्यूंकि इस डबल इंजन क़ी सरकार में बहन बेटियों को सुरक्षा के नाम पे कलंक है। पिछले 10 सालों में इस सरकार ने किसी भी बहन बेटी को न्याय नहीं दे पाए। नीलम यादव ने कहा उत्तरप्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त से ध्वस्त हो गई है। योगी राज में महिला पुलिस कर्मी सुरक्षित नहीं मुक़बधिर महिलाएं नहीं सुरक्षित, छोटी छोटी बच्चीयां सुरक्षित नहीं है। अपराधी सरेआम बेलगाम हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का जंगलराज, अपराधी सरेआम बेलगाम हो रहें हैँ। UP में हैवानियत का तांडव-नीलम यादव