अपराधियों को सह देने में पीछे नहीं पुलिस

121
अपराधियों को सह देने में पीछे नहीं पुलिस
अपराधियों को सह देने में पीछे नहीं पुलिस

अपराधियों को सह देने में पीछे नहीं बाबा बजार पुलिस. गंभीर चोटिल पीड़िता तीन दिनों तक दर-दर भटकती रही प्रभारी निरीक्षक बाबा बजार से नहीं मिला न्याय.मामला पत्रकारों के संज्ञान में आते ही प्रभारी निरीक्षक ने पहले गंभीर धाराओं में अपराधियों की तरफ से पीडित महिला पर लिखा मुक़दमा फिर अपने मन माफिक प्रार्थना पत्र लिखवा कर पीड़ित महिला का लिखा मुकदमा. अपराधियों को सह देने में पीछे नहीं पुलिस

अनिल साहू

अयोध्या बाबाबजार- मामला अयोध्या जनपद के बाबा बजार थाने का है जहा पीड़ित महिला थाने पर जाकर रोती चिल्लाती और गिड़गिड़ाती रही,न्याय की भीख मांगती रही लेकिन प्रभारी निरीक्षक में एक न सुनी पीड़ित महिला तीन दिनों तक थाने व क्षेत्राधिकारी रुदौली कार्यालय का चक्कर लगाती रही अधिकारी मूक दर्शक बने रहे तभी पीड़ित परिवार ने पत्रकारों से मिलकर अपने आपबीती बताई. तब सच्चाई जानने के लिए कई पत्रकार साथियों ने प्रभारी निरीक्षक बाबा बजार से दूरभाष पर बात किया प्रभारी निरीक्षक लीपा पोती करते रहे हमेशा अपराधियों को बचाने वाली बात करते रहे अपराधियों की तरफ से सफाई देते रहे लेकिन फिर क्या दिमाग में आया कि उन्होंने कहा भेजो न्याय दिलाएंगे.

दर-दर भटक रही चोटिल महिला मोहिनी पत्नी जयप्रकाश निवासी चंद्रामऊ मंगा की हिंदू समाज की गरीब आसहाय और काफी पीड़ित परिवार की है.उसी गांव के मुस्लिम समुदाय के बहुत ही उद्दंड व्यक्ति निजामुद्दीन पुत्र नसीर ने दबंगई और पैसा के बल पर अपने घर के पीछे पीड़ित परिवार के घर के तरफ सीसीटीवी कैमरा लगा दिया. सीसी टीवी कैमरे से हिंदू परिवार की मां बेटी और बच्चों का नहाना खाना और रहना दूभर हो गया और पीड़ित परिवार के घर के तरफ दरवाजा लगा लिया. लैट्रिन का गंदा पानी गिरना भी शुरू कर दिया जिसकी सूचना पीड़ित परिवार ने थाना बाबा बजार, क्षेत्र अधिकारी रुदौली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या व मुख्यमंत्री हेल्प डेस्क पर कई बार किया.अभी तक न तो किसी ने कैमरा हटवाया न ही पानी बंद करवाया न ही अवैध तरीके से किए गए दरवाज़े को भी नहीं बंद करवाया.

जिसका वीडियो हुआ वायरल

चंद्रा मऊ मांगा का दबंग व्यक्त सीसीटीवी कैमरा लगाकर कर रहा गरीब के घर की निगरानी. बाबा बाजार पुलिस का अजीओ गरीब एक और कारनामा आया सामने. दबंग व्यक्ति द्वारा गरीब महिला के घर के आंगन की तरफ लगाया सीसीटीवी कैमरा. दबंग गरीब महिला के घर की तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाकर करता था निगरानी. दबंग गरीब महिला के घर के आंगन की तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे से तस्वीरे देखा करता है. महिला द्वारा पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई. जिससे मजबूर होकर महिला ने आँगन की तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे को लाठी से हटाने के लिए सीढ़ी पर चढ़ रही थी कि दबंग ने महिला के ऊपर छत से लाठी डंडे व ईट से मारना शुरू कर दिया. लाल रंग टीशर्ट पहने हुए दबंग व्यक्ति वायरल वीडियो में साफ साफ नजर आ रहा है. लेकिन बाबा बाजार की पुलिस ने ईट पत्थर फेंकने वाले दबंग व्यक्ति के साथ साथ पीड़ित परिवार के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज किया है. पूरा मामला मवाई ब्लॉक के चंद्रा मऊ मांगा का है.पीड़ित महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है नहीं हो रही है नहीं हो रही कोई सुनवाई. योगीराज में हो रहा है सबका साथ सबका विकास उदाहरण आपके सामने सबका साथ सबका विकास का बाबा बाजार पुलिस.

पत्रकारों ने पीड़ित की समस्या को क्षेत्राधिकारी रुदौली के संज्ञान में डाला क्षेत्राधिकारी रुदौली ने बाबा बाजार को निर्देशित किया लेकिन उद्दंड प्रभारी निरीक्षक बाबाबजार ने अपने अधिकारियो की भी बात को नहीं मानी.पत्रकारों ने दर-दर भटक रही महिला की पीड़ा को दूरभाष के माध्यम से एसपी ग्रामीण को भी अवगत कराया लेकिन कार्रवाई के नाम पर शून्य रहा.

पत्रकारों ने दर-दर भटक रही महिला की आवाज को उठाया तो प्रभारी निरीक्षक ने मुकदमा तो चौथे लिख लिया लेकिन दूसरे दिन सुबह प्रभारी निरीक्षक अपने टीम के साथ पीड़ित परिवार के विपक्षी के यहां बैठकर चाय पानी नाश्ते व घंटो घंटो ठिठोलिया करते रहे आश्वासन देते रहे कि जब तक हम हैं तब तक तुम्हारा कुछ नहीं होगा सब हम देख लेंगे. पीड़िता ने बयान दिया कि जल्द ही जाऊंगी मुख्यमंत्री से न्याय की भीख मांगने न्याय न मिलने पर करूंगी आत्महत्या जिम्मेदार होगी बाबाबजार पुलिस. अपराधियों को सह देने में पीछे नहीं पुलिस