लखनऊ से बड़ी खबर, लखनऊ काकोरी के पास हुआ भयानक हादसा,दो बसें आमने-सामने आपस में भिड़ी,10 से 12 लोगों के मारे जाने की संभावना,हरदोई डिपो व कैसरबाग डिपो की बस बताई जा रही हैं.

रोडवेज हादसे में बढ़ा मौत का आंकड़ा,दो रोडवेज बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत,चार लोगों की मौके पर ही मौत, 12 लोग घायल,घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,कई लोगों की हालत गंभीर,कई आला अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद,काकोरी के हरदोई रोड बजानगर मोड़ का मामला.