रौजागांव चीनी मिल द्वारा किया गया गन्ना मूल्य भुगतान

271

अब्दुल जब्बार
भेलसर(अयोध्या), बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रोजागांव जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2019-20 में 26 मार्च 2020 तक क्रय किए गए गन्ने का 7.41 करोड़ रुपए का गन्ना मूल्य भुगतान दिनांक 31 जुलाई 2020 को करके संबंधित कृषकों के बैंक खाते में भेज दिया गया है।मिल के यूनिट हेड निष्काम गुप्ता ने कृषकों से अनुरोध किया है कि किसान भाई अपने गन्ने पर अधिक से अधिक भारी मिट्टी चढ़ाएं तथा सुचारु पूर्वक गन्ने की बधाई करें जिससे गन्ने की फसल को गन्ना गिरने से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।साथ ही साथ इकबाल सिंह महाप्रबंधक(गन्ना)ने किसानों से अपील की है कि जलभराव वाले क्षेत्र में जिसमें पानी स्थिर रहता है उसमें 10 किलोग्राम ब्लीचिंग पाउडर प्रति एकड़ का भुरकाव करें जिससे फसल को सूखने से बचाया जा सके।