पुलिस मामले को रफा दफा करने में जुटी

122

कोतवाली नगर के बड़ा रमना में भुक्तभोगी ने विपक्षी पर लगाया शिव मंदिर तोड़ने का आरोप,पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने के चलते उच्चाधिकारियो व अदालत की लेगे शरण।

अयोध्या, वर्तमान समय में जहाँ एक ओर केन्द्र व राज्य सरकार ने जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी धार्मिक मंदिर,मस्जिद,चर्च व गुरुद्वारा आदि को तोड़कर समाज में फैलाने का काम न करे।अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह का कार्य करते हुये पाया गया तो पुलिस उनसे सख्ती से पेश आये । परंतु इस तरह का दिशा निर्देश कोतवाली नगर पुलिस के लिये कोई मायने नहीं रखता।इस तरह का आरोप भुक्तभोगी ने लगाया।मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली नगर क्षेत्र के चौकी अलीगढ़ क्षेत्र में बड़ा रमना निवासी विशाल मौर्या ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व हमारे सामने शिव जी का मंदिर जो कि 1992 के आस पास का बना हुआ है उसे विपक्षी गणो द्वारा तोड़ दिया गया।इस संबंध में भुक्तभोगी विशाल मौर्या ने बताया कि इस मंदिर पर आस पास के लोग पूजा पाठ करने आते थे।

भुक्तभोगी के मुताबिक एक सप्ताह पूर्व गत 17 अगस्त की शाम को विपक्षी शिवनाथ यादव, सदैव यादव, मनीष यादव, आषीश यादव, रिका यादव, कंचना यादव व सुमन यादव ने इस मंदिर को क्षतिग्रस्त कर समाज में अराजकता फैलाने का काम किया।भुक्तभोगी ने बताया कि विपक्षी ने भगवान शिव की मूर्ति को नाली में फेक दिया।इस संबंध में जब विरोध किया गया तो विपक्षियो ने हमारे परिवार के ऊपर हमला कर दिया।जिसके चलते हमारे परिवार की ओर से कई सदस्यों को चोट लगी।इस संबंध में जब भुक्तभोगी पुलिस को सूचना दिया तो पुलिस इस मामले को रफा दफा करने में जुटी है।

इसकी सूचना संबंधित चौकी प्रभारी अलीगढ़ सत्य प्रकाश यादव व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर नीतीश कुमार श्रीवास्तव को है परंतु मंदिर उसी टूटी फूटी अवस्था में है।इस संबंध में भुक्तभोगी ने बताया कि इस मंदिर पर हमेशा जहाँ एक ओर हमेशा श्रद्वालुओ की भीड़ जमा रहती थी आज मंदिर टूटने से इनके आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है।जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।इस मामले में अभी तक एक सप्ताह के बावजूद कोतवाली पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई,जिससे यही साबित होता है कि पुलिस विपक्षी से मिली हुई हैं।इस मामले में भुक्तभोगी ने बताया कि अब हम लोग अपनी समस्या जिलाधिकारी अनुज कुमार झा,डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार, आईजी अयोध्या रेंज व अदालत का दरवाजा खटखटाने का काम करेगे।तभी हम लोगों को वहाँ से न्याय मिलेगा।