आज़ादारी को लेकर धरना प्रदर्शन खत्म पूरी यूपी में सोशल डिस्टेंस के साथ मनाया जाएगा मोहर्रम,धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद 6 घंटे के अंदर सारी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
यूपी के सभी जिलों के लिए जारी हुआ आदेश, घरों में ताज़िये रखने और अज़ादारी पर नही है कोई प्रतिबंध। सभी जिलों के उलमा की लिस्ट फोन नंबर के साथ मांगी गई,24 घंटो में कभी भी किसी समस्या के लिए की जा सकती है कॉल। ग्रह सचिव को मोहर्रम के लिए किया गया नियुक्त सवा 2 महीने तक मोहर्रम की व्यस्था पर ग्रह सचिव रखेंगे 24 घंटे नज़र सभी उलमा अपने ज़िलों के एसपी और एसएसपी से करेंगे मुलाकात।
मौलाना कल्बे जवाद के धरने पर बैठने के बाद ,झुकी योगी सरकार
अज़ादारी से मुताल्लिक़ सभी मांगें सरकार ने मानी,यूपी के सभी जिलों के लिए जारी हुआ आदेश।होम सिकरेट्री एसके भगत को मुहर्रम की समस्याओं को निस्तारित करने की ज़िम्मेदारी दी गई।जुलूस नही निकाल सकेंगे ,घरों में ताज़िये रखने और अज़ादारी पर नही रहेगी कोई पाबंदी,सभी जिलों के उलमा की लिस्ट फोन नंबर के साथ सरकार ने मांगी।