महराजगंज-कोरोना मरीज स्वस्थ हुए डिस्चार्ज, 10 मरीज भी मिले

212

महराजगंज,  जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि 6 कोरोना मरीज आज   स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिसमें 2 सदर, एक सिसवा, एक धानी तथा 2 परतावल  के निवासी हैं । वही 10 कोरोना मरीज भी देर रात्रि में पाए गए हैं, जिसमें से एक घुघुली, 3 सदर, एक बृजमनगंज, एक बिशुनपुर, एक घुघुली तथा 4 फरेंदा के निवासी है।इस प्रकार  अब जनपद में कुल कोरोना  मामले 402,  कोरोना  सक्रिय मामले 114 तथा  स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 282 हो गई है।


जिलाधिकारी ने बताया कि 6 कोरोना मरीज आज और स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिसमें 4 सदर, एक घुघुली तथा एक गोरखपुर के निवासी है।इस प्रकार  अब जनपद में कुल कोरोना  मामले 402,  कोरोना  सक्रिय मामले 108 तथा  स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 288 हो गई है।

 एक कोरोना मरीज और स्वस्थ होकर  डिस्चार्ज हुआ,17 कोरोना मरीज और मिले भी।महराजगंज,  23 जुलाई   / जिलाधिकारी डॉक्टर  उज्ज्वल कुमार ने बताया कि एक कोरोना मरीज आज और स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुआ तथा 17 कोरोना मरीज भी और  पाए गए हैं, जिसमें से एक सिसवा एक में महदेवा खुटहां, एक राजीव नगर महराजगंज तथा 14 पोस्ट ऑफिस महराजगंज  के निवासी है।इस प्रकार  अब जनपद में कुल कोरोना  मामले 419,  कोरोना  सक्रिय मामले 124 तथा  स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 289 हो गई है।