एकीकृत कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में लगे प्रभारी अधिकारी की ड्यिटी में आंशिक संशोधन

162

प्रतापगढ़, जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में बने एकीकृत कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर में प्रातः 6 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक प्रभारी अधिकारी उपायुक्त उद्योग की ड्यिटी लगायी गयी थी जिसमें अपरिहार्य कारणों से आंशिक संशोधन करते हुये अब भूमि संरक्षण अधिकारी-प्रथम डा0 रमेश चन्द्र 7398566590 को प्रभारी अधिकारी के रूप में नामित किया है। इसके अलावा कन्ट्रोल रूम में अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी 8318170547 तथा रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक जिला समाज कल्याण अधिकारी 9415461344 को प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। एकीकृत कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का कन्ट्रोल रूम नम्बर 05342-220041, 9044406400 तथा 9044490800 है।