राम आएँगे तो अंगना सजाऊँगी…

102
राम आएँगे तो अंगना सजाऊँगी...
राम आएँगे तो अंगना सजाऊँगी...

राम आएँगे तो अंगना सजाऊँगी,

राम आएँगे तो अंगना सजाऊँगी,

दीप जलाके दिवाली मैं मनाऊँगी,

मेरे जन्मों के सारे पाप मिट जाएँगे, राम आएँगे

मेरी झोपड़ी के भाग आज जाग जाएंगे, राम आएँगे

मैं तो रूचि रूचि भोग लगाऊँगी,

मैं तो रूचि रूचि भोग लगाऊँगी,

माखन मिश्री मैं राम को खिलाऊँगी

प्यारी प्यारी राधे, श्याम संघ आयेंगे, राम आएँगे

मेरी झोपड़ी के भाग आज जाग जाएंगे, राम आएँगे

मेरी झोपड़ी के भाग आज जाग जाएंगे, राम आएँगे

राम आएँगे तो अंगना सजाऊँगी,

राम आएँगे तो अंगना सजाऊँगी,

दीप जलाके दिवाली मैं मनाऊँगी,

मेरे जन्मों के सारे पाप मिट जाएँगे, राम आएँगे

मेरी झोपड़ी के भाग आज जाग जाएंगे, राम आएँगे

मेरी झोपड़ी के भाग आज जाग जाएंगे, राम आएँगे

मैं तो रूचि रूचि भोग लगाऊँगी,

मैं तो रूचि रूचि भोग लगाऊँगी,

माखन मिश्री मैं राम को खिलाऊँगी

प्यारी प्यारी राधे, श्याम संघ आयेंगे, राम आएँगे

मेरी झोपड़ी के भाग आज जाग जाएंगे, राम आएँगे

मेरी झोपड़ी के भाग आज जाग जाएंगे, राम आएँगे

मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे,

राम आएँगे, राम आएँगे आएँगे, राम आएँगे,

मेरी झोपडी के भाग, आज खुल जाएंगे,

राम आएँगे ॥

राम आएँगे तो, अंगना सजाऊँगी,

दिप जलाके, दिवाली मनाऊँगी,

मेरे जन्मो के सारे, पाप मिट जाएंगे,

राम आएँगे तो अंगना सजाऊँगी…

16 जनवरी से अयोध्या में राम लला के अभिषेक के लिए वैदिक अनुष्ठान की शुरुआत होगी, और 22 जनवरी को वाराणसी के पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित अभिषेक का मुख्य अनुष्ठान करेंगे। 14 से 22 जनवरी के बीच, अयोध्या में ‘अमृत महाउत्सव’ का आयोजन होगा। एक 1008 हवन के अनुष्ठान की योजना भी है, जिसमें अनेकों को भोजन दिया जाएगा। अयोध्या में अत्यधिक श्रद्धालुओं के लिए कई तम्बू लग रहे हैं, और इस अभिषेक के लिए उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश के मंदिरों में भक्त आएंगे। श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने 10,000-15,000 लोगों के लिए व्यवस्थाएं की हैं। स्थानीय प्रशासन भारी संख्या में आने वाले लोगों के लिए तैयार हो रहा है और सभी को एक सुरक्षित और आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करने के लिए व्यापक सुरक्षा के प्रतिबंध लगा रहा है।

स्वाति मिश्रा ही हैं वो जिन्होंने राम आएंगे गाया और उनके इस गाने ने हर घर में अपनी जगह बना ली है।‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे आंगना सजाऊंगी’ भजन का हर कोई मुरीद हो गया है। बता दें कि बिहार की रहने वाली हैं। बिहार के छपरा से स्वाति आती हैं और छपार के माला गांव से आती हैं।अगर मीडिया में आई रिर्पोट की मानें तो वो मुंबई में रहती हैं औऱ वो अब तक कई सारे भजन वाले गीत गा चुकी हैं। स्वाति के गाने को फैंस को जमकर पसंद करते हैं और धीरे-धीरे बहुत पॉपुलर होगयी हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें फॉलो करते हैं।

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में आएंगी स्वाति


आपको बता दें अयोध्या में 22 तारखी को राम मंदिर में भगवान श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होने वाला है जिसमें कई सारे सितारे आएंगी और इसकी तैयार जोरो शोरो से चल रही है और अपने अंतिम पड़ाव पर है। वहीं राम मंदिर को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह भी नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री ने लोगों ने अपील की है कि 22 को दिवाली की तरह मनाए, क्योंकि राम वापस आ रहे हैं। ऐसे में इस खास पल में स्वाति को भी न्यौता मिला है आने का।

राम आएँगे,

मेरी झोपडी के भाग, आज खुल जाएंगे,

राम आएँगे ॥

राम झूलेंगे तो, पालना झुलाऊँगी,

मीठे मीठे मैं, भजन सुनाऊँगी,

मेरी जिंदगी के, सारे दुःख मिट जाएँगे,

राम आएँगे ॥

मेरी झोपडी के भाग, आज खुल जाएंगे,

राम आएँगे ॥

मैं तो रूचि रूचि, भोग लगाऊँगी,

माखन मिश्री मैं, राम को खिलाऊंगी,

प्यारी प्यारी राधे, प्यारे श्याम संग आएँगे,

श्याम आएँगे,

मेरी झोपडी के भाग, आज खुल जाएंगे,

राम आएँगे ॥

मेरा जनम सफल, हो जाएगा,

तन झूमेगा और, मन गीत गाएगा,

राम सुन्दर मेरी, किस्मत चमकाएंगे, राम आएँगे ॥

मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे,

मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे,

राम आएँगे, राम आएँगे आएँगे, राम आएँगे ॥

मेरी झोपडी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएँगे ॥

राम आएँगे, राम आएँगे आएँगे, राम आएँगे,

श्रोत – साभार रमेश भाई ओझा जी वीडियो