Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home मनोरंजन उर्वशी रौतेला का अंदाज

उर्वशी रौतेला का अंदाज

310
उर्वशी रौतेला का अंदाज
उर्वशी रौतेला का अंदाज

उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें सोसल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो बहुत ही सादगी वाले लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने इस लुक से महफिल लूट ली है. लोग उनकी इन तस्वीरों को बेहद पसंद कर रहे हैं.उर्वशी रौतेला अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हर इवेंट उर्वशी की मौजूदगी होती ही है और अपने लुक से वो फैंस को हर बार हैरान कर देती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि लाखों दिलों की मलिका अब तक एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाई हैं. लेकिन इसके बावजूद वो एक आलीशान जिंदगी जीती हैं. क्या आपने कभी दिमाग पर जोर डालकर सोचा कि कैसे…? उर्वशी रौतेला का अंदाज

उर्वशी की फैन फॉलोइंग सिर्फ देश ही नहीं विदेश में भी काफी ज्यादा है. विश्वभर में घूम-घूमकर वो अपने हुस्न का जादू बिखेरती नजर आती हैं. यही नहीं, उन्हें भारत का गौरव और सबसे शक्तिशाली महिला 2022 का अवॉर्ड भी मिल चुका है.ये अवॉर्ड जीतने वाली उर्वशी पहली भारतीय बनी थीं. इस अवॉर्ड को दुबई में दिया गया था. बॉलीवुड में भले ही उर्वशी ज्यादा नाम ना कमा पा रही हों, लेकिन असल जिंदगी में वो काफी अमीर होती जा रही हैं और विदेशों में उनकी पहचान मजबूत हो रही है.

खबरों की मानें तो, उर्वशी रौतेला की नेट वर्थ लगभग 36 करोड़ रुपये है. उर्वशी की गिनती बॉलीवुड के उन टॉप एक्टर्स में से एक होती है, जिनकी महीने की कमाई 45 लाख रुपये से ज्यादा है.आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस फिल्मों और गानों से मोटी कमाई करती हैं. इंटरनेट पर छपी खबरों के मुताबिक, वह प्रति गाने के लिए 35 से 40 लाख रुपये फीस चार्ज करती हैं. वहीं एक फिल्म के लिए उर्वशी 3 करोड़ रुपये तक लेती हैं. इसके अलावा उर्वशी की कमाई का आधा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट और मॉडलिंग से भी आता है. कई बड़े फैशन डिजाइनर की शो स्टॉपर बनने का भी उन्हें फायदा मिला है.

उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही उनकी फिल्म ‘नॉट योर बेबी’ आने वाली हैं. कुछ समय पहले उन्होंने इसका पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसके साथ ही वो अब हॉलीवुड में भी कदम रखने को तैयार हैं. उर्वशी 365 डेज फेम एक्टर मिचेल मोररोने के साथ नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वो इंस्पेक्टर अविनश में रणदीप हुड्डा संग स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. वो साउथ की फिल्म के हिंदी रीमेक में भी काम करने जा रही हैं. उर्वशी रौतेला का अंदाज