
अयोध्या। मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने बताया कि आगामी 15 अगस्त 2022 को भारतीय स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण हो रहे है। इस अवसर पर दिनांक 11 से 17 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह एवं दिनांक 13 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाय, जिसके निमित्त मण्डल के समस्त विभागों/कार्यालयों/शिक्षण संस्थानों/नगर निकायो/संस्थाओं आदि की वेबसाइट के प्रथम पेज पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सूचना प्रकाशित की जायें।
समस्त सरकारी विभागों/कार्यालयों/शिक्षण संस्थानों/नगर निकायों आदि द्वारा प्रयोग की जाने वाली समस्त स्टेशनरी, लेटर हेड, लिफाफा, निमंत्रण पत्रों आदि में हर घर तिरंगा कार्यक्रम दिनांक 13 से 15 अगस्त 2022 अनिवार्य रूप से मुद्रित किया जाये तथा समस्त प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों में आजादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम दिनांक 13 से 15 अगस्त 2022 अंकित कराया जाय। उन्होंने आगे बताया कि आयोजित होने वाले समस्त सरकारी/गैर सरकारी/निजी संगठनों के स्थल पर आजादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बैनर एवं स्टैण्डी अवश्य लगाये जाये तथा समस्त विभागों/कार्यालयों/शैक्षिक संस्थानों/नगर निकायों आदि के सूचना पटल/परिसरों में आजादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के पोस्टर/बैनर/स्टैण्डी भी लगायी जाय। उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम का लोगो आजादी का अमृत महोत्सव की वेबसाइट amritmahotsav.nic.in पर उपलब्ध है।
—————————