

सऊदी में ड्राइवर का काम दिलाने के नाम बकरी चराने का दे दिया काम मालिक ने बर्बरता की हदें की पार गर्म लोहे से शरीर को जलाया, नाखून में ठोकी कीलें। पीड़ित युवक के घर पहुंचे जिला मुख्य पत्रकार , अमित के साथ हुई बर्बरता को देखकर आंखों से छलक पड़े आंसू। नौकरी के नाम पर नाखून में ठोकी कीलें
अयोध्या। अयोध्या जनपद के रुदौली विधानसभा के ग्रामसभा बड़ेला के ग्राम सुखनंदपुरवा के युवक अमित यादव ( 20 वर्षीय ) के साथ सऊदी के मालिक ने बर्बरता की पूरी हदे की पार। युवक के शरीर को गर्म लोहे से जलाया युवक की हालत बेहद गम्भीर घर वालो का रो रोकर हुआ बुरा हाल । आपको हम बता दे कि अमित यादव ( 20 वर्षीय ) पुत्र अशोक यादव जो कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से सऊदी कमाने गया था। जिससे परिवार के लोगों का जीवन यापन हो सके। घर वालो ने बताया कि सऊदी भिजवाने वाले जौनपुर के एजेंट बृजभान और सऊदी में रह रहे जौनपुर के एजेंट खुर्शीद अहमद ने पीड़ित युवक अमित यादव को बड़े बड़े सपने दिखाए थे कि यहां पर ड्राईवर का काम रहेगा। पूरी सुविधा रहेगी कोई दुख तकलीफ नहीं होगी। लेकिन जब युवक एजेंट के झांसे में आकर सऊदी पहुंचा तो बात ठीक इसके विपरीत निकली। अमित यादव को गाड़ी चलाने का काम न मिलकर बकरी चराने का काम सौंपा गया। जिसके बाद पीड़ित युवक ने घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से सब कुछ बर्दाश्त किया। लेकिन सऊदी के मालिक ने बर्बरता की इतनी हद पार कर दी कि सऊदी के मालिक पीड़ित युवक को घसीट-घसीट कर मारते थे।
पीड़ित युवक के शरीर पर लोहे के रॉड को आग में जलाकर मारते थे जिससे कि पीड़ित युवक के शरीर पर घाव और गहरे निशान है। मालिक ने अमित यादव के हाथ के नाखून में लोहे की पतली कीलें भी ठोक दी थी जिसे इंडिया आने के बाद युवक को घर लाया गया और युवक के परिजनों ने कैंची और ब्लेड की सहायता से खाल को काटकर कील को नाखून से निकाला। जब उसके मालिक को लगा कि अब ये युवक ज्यादा दिन जीवित नहीं रह पाएगा तो उसे बगैर किसी से बताए इंडिया भेज दिया। जब घर वालो को आने की सूचना मिली तो अचंभित हो गए और जब युवक की स्थिति को देखा तो घर वालो का रो रोकर बुरा हाल हो गया। पीड़ित युवक के साथी ने बताया कि मालिक ने अमित यादव को जहर भी दे दिया था लेकिन किसी तरह बच गया। अमित यादव की स्थिति इतनी ज्यादा नाजुक है कि अब उसका बचना भगवान भरोसे ही है। पीड़ित युवक अमित कुछ न ही खा पाता है और न ही कुछ पी पाता है। अमित यादव ने घर वालो से बताया कि मालिक पीड़ित अमित यादव के साथी को भी लोहे के रॉड को आग पर गर्म करके तपाता और मारता है। वो घर तो जाना चाहता है लेकिन उसको घर नहीं जाने दिया जा रहा है। उसका दूसरी साथी राजस्थान का है उसको भी जल्द ही मालिक मौत के घाट उतार देगा। पीड़ित परिवार के घर वालो का रो रोकर बुरा हाल है।भगवान भरोसे अमित यादव के स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे है। गांव और रिश्तेदार के लोग घर जाकर पीड़ित युवक से मिल रहे है। नौकरी के नाम पर नाखून में ठोकी कीलें