बड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद

71
बड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद
बड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद

बड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने किया युवक का शव बरामद। मौके ग्रामीणों की लगी रही भारी भीड़।

अनिल साहू

अयोध्या। रुदौली कोतवाली की शुजागंज चौकी क्षेत्र के घाघरा नदी के खैरीघाट पर शुक्रवार को हयातनगर निवासी सतनाम साहू का 18 वर्षीय पुत्र करन साहू नहाने के लिए गया था और नहाते समय युवक अचानक नदी में युवक डूब गया यह सूचना जंगल मे आग की तरह फैलते ही परिजनों सहित आसपास के ग्रामीणों की काफी संख्या भीड़ इक्ट्ठा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने लोगों ने इसकी सूचना शुजागंज चौकी प्रभारी शंकर लाल यादव को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी शंकर लाल यादव तत्काल पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।चौकी प्रभारी ने तत्काल गौतखोर टीम को बुलाकर डूबे हुए युवक की तलाश मे जुट गए और घंटो की मशक्कत के बाद टीम ने युवक को तलाशने मे सफलता मिली।इस सम्बंध में शुजागंज चौकी प्रभारी शंकर लाल यादव ने बताया की युवक के डूबने की सूचना मिली थी जिसपर पुलिस टीम व गौतखोर की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को बड़ी मशक्कत के बाद तलाशने मे सफलता मिली उन्होंने बताया कि मृतक युवक के शव का पंचायत नामा भरकर जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।