रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में मूट कोर्ट का आयोजन,इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज, श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी,में मूट कोर्ट आयोजित।
अजय सिंह
लखनऊ। श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज ने 27 फ़रवरी, 2023 को प्रथम इंट्रा मूट कोर्ट कम्पटीशन का आयोजन किया। प्रो. (डॉ.) रोहित पी. शाबरन, डायरेक्टर, इंस्टिट्यूट ऑफ़ लीगल स्टडीज के मार्गदर्शन और डॉ. देवेंद्र, एवं अन्य शिक्षकगण के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य न्यायाधीश के रूप में डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ के प्रोफेसर डॉ. अमन दीप सिंह ने अपनी उपस्थिति में इस कार्यक्रम की आंकना की। प्रो. (डॉ.) देवेंद्र शर्मा, कुलपति, एवं डॉ. नीरजा जिंदल, कुलसचिव, के मार्ग दर्शन व देख रेख में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। मूट कोर्ट कम्पटीशन में विधि विभाग की 8 टीमों के प्रतिभागी भाग लिए। इस कार्यक्रम में विजेता के रूप में अदिति वैश, रमेंद्र प्रताप सिंह व रुद्रांश शुक्ला, उभरे, यह छात्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ लीगल स्टडीज़, श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में विधिक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कार्यक्रम में कुलाधिपति – इंजीनियर पंकज अग्रवाल एवं उप-कुलाधिपति इंजीनियर पूजा अग्रवाल ने कार्यक्रम की सरहना करि और कहा इस प्रकार के विधिक कार्यक्रम से समाज में विधिक जागरूकता आती है।
READ MORE- सामूहिक राष्ट्रीय विज्ञान दिवसरामस्वसामूहिक राष्ट्रीय विज्ञान दिवसरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में मूट कोर्ट का आयोजन