पीडीए जन चौपाल में गरजे लौटनराम निषाद

74
पीडीए जन चौपाल में गरजे लौटनराम निषाद
पीडीए जन चौपाल में गरजे लौटनराम निषाद

पीडीए जन चौपाल में गरजे लौटनराम निषाद

पीडीए जन चौपाल में गरजे लौटनराम निषाद, भाजपा पर लगाए वादाखिलाफी के आरोप। निषाद सहित 17 अति पिछड़ी जातियों के अधिकारों की अनदेखी का लगाया आरोप। पीडीए जन चौपाल में गरजे लौटनराम निषाद

अजय सिंह

जौनपुर/शाहगंज। शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के झांसेपुर गांव में रविवार को आयोजित पीडीए जन चौपाल में समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटनराम निषाद ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने निषाद, बिंद, केवट, मल्लाह, कश्यप सहित 17 अति पिछड़ी जातियों के साथ किया गया आरक्षण व विकास का वादा पूरा नहीं किया।

सभा की अध्यक्षता स्थानीय ग्राम प्रधान विनोद कुमार बिंद ने की, जबकि संयोजन सुरेंद्र कुमार बिंद ने किया। चौपाल में बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के लोगों ने भाग लिया। चौ. निषाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जब सरकार में रहते हुए निषाद समाज के हित में मछुआरों को तालाब, पोखर व मीनाशयों का 10 वर्षीय मत्स्य पालन पट्टा, बालू-मौरंग खनन का 3 वर्षीय पट्टा, 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, व निषादराज जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की व्यवस्था की थी, लेकिन वर्तमान योगी सरकार ने इन सबको खत्म कर दिया।

भाजपा सरकार ने गंगा व अन्य नदियों के मत्स्याखेट के लिए नीलामी नीति बना निषाद समुदाय की आजीविका पर हमला किया है। साथ ही 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के प्रस्ताव को निरस्त कर सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा धोखा किया है। चौ. निषाद ने कहा कि “निषाद पार्टी” अब एक निजी सौदेबाज कंपनी में तब्दील हो गई है, जो केवल एक परिवार की सत्ता के इर्द-गिर्द सिमट गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस जातीय व धार्मिक विभाजन फैलाकर पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) एकता को तोड़ने का षड्यंत्र कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भाजपा को पिछड़े, दलित, आदिवासी याद आते हैं, लेकिन सरकार बनने के बाद उनके अधिकारों और आरक्षण को कमजोर करने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने जातिगत जनगणना को संविधान सम्मत बताते हुए कहा कि यह नीतिगत निर्णय व जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जरूरी है। चौ. निषाद ने जोर देकर कहा कि मंडल कमीशन का विरोध करने वाली भाजपा कभी भी वंचित वर्गों की हितैषी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठा प्रचार करती है कि यादवों ने अतिपिछड़ों का अधिकार छीन लिया, जबकि सच्चाई यह है कि जो समाज शिक्षा और संघर्ष को अपनाता है, वही आगे बढ़ता है।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यादव समाज के 8854 युवक पुलिस में भर्ती हुए और 101 अभ्यर्थी UPSC में चयनित हुए, यह शिक्षा और मेहनत का परिणाम है। उन्होंने सभी वर्गों से आह्वान किया कि वे शिक्षा को प्राथमिकता दें और पीडीए के सामाजिक न्याय के एजेंडे को मजबूत करें।सभा को रामकेश बिंद, कमलेश बिंद, अमर बिंद, रमाशंकर निषाद, विक्रमजीत बिंद, मिथिलेश यादव सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। चौपाल में जौनपुर जिले के दर्जनों गांवों से बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी रही। पीडीए जन चौपाल में गरजे लौटनराम निषाद