स्वस्थ जीवन-खाये श्री अन्न-ज्ञानेश मिश्र

151
स्वस्थ जीवन-खाये श्री अन्न-ज्ञानेश मिश्र
स्वस्थ जीवन-खाये श्री अन्न-ज्ञानेश मिश्र

स्वस्थ जीवन-खाये श्री अन्न। 25 घरों व केजीएमयू अस्पताल मे वितरित हुआ मोटा अनाज। स्वस्थ जीवन-खाये श्री अन्न-ज्ञानेश मिश्र

राकेश यादव

लखनऊ। भारतीय उद्योग कृषि उत्पाद व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय श्री अन्न वर्ष मनाये जाने के तहत ” स्वस्थ जीवन -खाये श्री अन्न ” के नये नारे के साथ इस वर्ष के 55वे आयोजन मे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के आवास पर उन्हें इस वर्ष के अभियान के प्रमुख आयोजनों की तस्वीर व श्री अन्न भेट करके उनके आवास पर आये लोगो को मुफ्त श्री अन्न बाटकर श्री अन्न वितरण व महा जागरूकता अभियान के आयोजन का प्रारम्भ किया।


लखनऊ महानगर मे 25 घरों व केजीएमयू अस्पताल मे श्री अन्न बांटा गया। अभियान मे आधा किलो के 400 ज्वार, 400 बाजरा, 400 मक्का व 300 रागी के कुल 1500 पैकेट मुफ्त बाट कर इसके स्वास्थ्य लाभ के फायदे बताकर जागरूक किया गया। जागरूकता स्टीकर भी बांटे गए और बताया कि इस जागरूकता अभियान को इस वर्ष के अंतिम दिन 31दिसम्बर को कानपुर मे श्री अन्न भोज के रूप मे समापन होगा। श्री अन्न के पैकेट व बाटे गए स्टीकर में भी “स्वस्थ भारत- समृद्ध भारत” व ” श्री अन्न मिलेट्स खाए -स्वस्थ व निरोगी रहे ” जागरूकता नारा भी लिखा हुआ था। आयोजन में प्रमुख रूप से भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के कानपुर महानगर अध्यक्ष गुरुजिन्दर सिंह, लखनऊ महानगर अध्यक्ष अशोक अग्रवाल व उपाध्यक्ष श्याम सिंघल, कानपुर से राकेश शर्मा, भूपिंदर सिंह राजा दिलीप दूसेजा, नितिन टेकवानी, मनोज वाधवानी व बुंदेलखंड से बनवारीलाल गुप्ता आदि प्रदेश के अन्य ज़िलों के पदाधिकारी थे। स्वस्थ जीवन-खाये श्री अन्न-ज्ञानेश मिश्र