कामाख्या धाम के महाकुम्भ में कन्या विवाह

66

कामाख्या धाम के महाकुम्भ में कन्या विवाह समेत आयोजित हुए विभिन्न आयोजन।

अनिल साहू

अयोध्या/रुदौली। अयोध्या जिले के सीमा पर स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां कामाख्या देवी धाम में 3 मार्च को मंदिर के महंत पूज्य इंद्रेश कौशिक जी महाराज ने कामाख्या महाकुम्भ का आयोजन किया। इस आयोजन में गरीब निर्धन एवम असहाय तीन बेटियों का कन्या विवाह, विराट धर्म संसद, विशाल भंडारा, कवि सम्मेलन, रक्त दान एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि हुआ। आपको बताते चले ये मंदिर शहर से दूर जंगली इलाका में स्थित है लेकिन इसकी मान्यता अन्यत्र देशों में भी बहुत अधिक है लाखो की संख्या में भक्त यहां दर्शन हेतु आते हैं।

इस प्राचीन सिद्धपीठ के महंत इंद्रेश कौशिक जी महाराज ने मात्र 25 वर्ष की अवस्था में एक ऐसा ऐतिहासिक आयोजन मंदिर प्रांगण में आयोजित कर दिया कि जिसकी चर्चा जगह हो रही है। इतनी कम उम्र में इंद्रेश कौशिक तीन बेटियों के पिता बन गए और विवाह के सभी रस्मो रिवाजो के साथ तीनों बेटियों का कन्या दान किया और सभी बेटियों को बेड, अलमारी, श्रृंगारदान, बक्शे, कुर्सी मेज सेट,51 बर्तनों का सेट, साड़ी वस्त्र समेत सोना चांदी का गहना भी भेंट किया है। कार्यक्रम का संयोजन तक्षशिला आईएएस अयोध्या के डॉयरेक्टर श्री संतोष मिश्र जी ने अपनी समस्त तक्षशिला परिवार के साथ किया।

इस आयोजन में कन्या विवाह की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा बिष्ट यादव जी एवम् विशिष्ठ अतिथि समीक्षा मिश्र जी भी पहुंची थी। महाकुम्भ के अंतर्गत आयोजित विराट धर्म संसद के मुख्य अतिथि जगद्गुरू श्री कृपालु रामभूषण दास जी महाराज, लेटे हुए हनुमान मंदिर लखनऊ से श्री विवेक तांगड़ी जी, चिन्मय धाम लखनऊ से श्री कौशिक चैतन्य जी, बल्लभानंद जी, परमात्मा दास जी, बाल कृष्ण दास जी, शहीद चन्द्रशेखर आजाद के पौत्र अमित आजाद तिवारी समेत अनेकों संत महंत उपस्थित रहे। इस आयोजन के चलते भंडारा प्रसाद भी आयोजित हुआ था जिसका भोग प्रातः पांच बजे मां कामाख्या के आरती में अर्पण करके भंडारे प्रसाद सुभारंभ किया गया जो शाम सात बजे मां की आरती में विश्राम किया गया। इस भंडारा प्रसाद में करीब बीस हजार भक्तों ने प्रसाद प्राप्त किया।

इस ऐतिहासिक आयोजन में राजसत्ता के गणमान्य जन जिला पंचायत अध्यक्ष अयोध्या आलोक कुमार सिंह रोहित,रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, पूर्व विधायक मिल्कीपुर गोरखनाथ बाबा,अवधेश पांडेय बादल, अंकित दीक्षित एबीवीपी, चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ल,समाजसेवी अमित दीक्षित कानपुर, दीपक तिवारी, लालू भाई कनपुरिया, डॉ प्रदीप तिवारी, डॉ प्रज्ञा तिवारी,महेंद्र प्रताप सिंह, विंग कमांडर पुष्कल द्विवेदी, सुनील वर्मा, वेद प्रकाश द्विवेदी, शेखर त्रिपाठी,डॉ शेषधर पाण्डेय, सोनू मिश्र, राजेश चौबे, दिलीप तिवारी, प्रधान सदन लाल निषाद, हरिओम पाण्डेय, शिवम कटियार समेत ओज कवि दुर्गेश पाण्डेय दुर्लभ, भजन गायक बृजमोहन तिवारी समेत हजारों गणमान्य लोग मौजूद रहे।