थाना नागफनी की चौकी बंगला गांव में तैनात सिपाही पर जानलेवा हमला

175
अबतक के प्रमुख समाचार…..
अबतक के प्रमुख समाचार…..

मुरादाबाद। पुलिस स्वतंत्रता दिवस की ड्यूटी में लगी तो बदमाश बेलगाम होने लगे। हैरानी की बात यह है कि चार युवकों ने पुलिस चौकी के अंदर घुसकर सिपाही पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लात-घूसों से पीटकर सिपाही व एक अन्य को जख्मी कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। हालांकि पुलिस ने आनन-फानन में तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। हमला करने की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है।

पुलिस ने तीन हमलावर दबोचे, एक फरार थाना नागफनी की चौकी बंगला गांव में तैनात सिपाही विपिन कुमार स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर चौकी पर ही डुयूटी कर रहा था। राात में कुछ लोग चौकी के अंदर घुसे और सिपाही विपिन कुमार पर लात-घूसों से पीटने लगे। शोर-शराबा होने पर पड़ोसी नीरज भी चौकी में गया और सिपाही को बचाने की कोशिश की, आरोप है कि हमलावरों ने उसकी भी बुरी तरह पिटाई की।


चौकी में मची चीख पुकार सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई थी तो चारों हमलावरों ने सिपाही विपिन कुमार व नीरज को अधमरा छोड़ा और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। थाना प्रभारी नागफनी चौकी बंगला गांव पहुचे और घायल सिपाही युवक नीरज को मेडिकल व इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कांस्टेबल विपिन कुमार की तहरीर पर थाना नागफनी में शिव विहार बंगला गांव नागफनी निवासी वीरेन्द्र रावत, सुनील, चंदू सैनी और प्रदीप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर्राुऊ गई है।