Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home राजनीति सरकारी बिल्डिंग पर पोस्टर,कार्यवाही की मांग

सरकारी बिल्डिंग पर पोस्टर,कार्यवाही की मांग

160
सरकारी बिल्डिंग पर पोस्टर,कार्यवाही की मांग
सरकारी बिल्डिंग पर पोस्टर,कार्यवाही की मांग

भाजपा द्वारा केंद्र सरकार की बिल्डिंग पर पोस्टर, कार्यवाही की मांग.

लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर मैं भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्र सरकार के बिल्डिंग पर अपनी पार्टी के प्रचार के पोस्टर लगाए जाने के मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है.डीजीपी यूपी तथा पुलिस कमिश्नर लखनऊ को भेजी अपनी शिकाय के साथ उन्होंने भारतीय विश्व अनुसंधान संस्थान (आईआईटीआर) लखनऊ की बाउंड्री पर कई स्थानों पर भाजपा के पोस्टरों की फोटो भेजी है. उन्होंने कहा है कि एक सरकारी बिल्डिंग पर इस प्रकार के राजनीतिक पोस्टर लगाया जाना पूरी तरह से अवैधानिक है.अमिताभ ठाकुर ने इस मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर नियमानुसार वसूली किए जाने की मांग की है.साथ ही उन्होंने शिकायत की एक प्रति प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजते हुए इस प्रकरण में संस्थान के निदेशक के उत्तरदायित्व के संबंध के जांच कराते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.