Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या रोडवेज़ बस से टकराई बाइक घसीटती रही

रोडवेज़ बस से टकराई बाइक घसीटती रही

202
रोडवेज़ बस से टकराई बाइक घसीटती रही
रोडवेज़ बस से टकराई बाइक घसीटती रही

रोडवेज़ बस से टकराई बाइक एक किमी तक घसीटती रही।

पंकज यादव

अयोध्या। सोहावल रौनाही थाना क्षेत्र के पुलिस सत्ती चौरा चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पेट्रोल पंप के सामने अयोध्या डिपो की रोडवेज़ बस मोटरसाइकिल से टकराने के बाद मोटरसाइकिल पर बैठे पिता पुत्र घायल हो गए रोडवेज में फांसी मोटरसाइकिल लगभग एक किमी तक घसीटती रही जिसे देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया । लगभग किमी की दूरी पर उठ रहे धुएँ तथा किसी सवार को नही होने पर बस चालक पुलिस ने राहत की सांस ली।


सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इसी थाना क्षेत्र के बरसंडी निवासी मोटरसाइकिल पर सवार पिता राम धीरज अपने बेटे रवि के साथ सुबह रूदौली सब्जी मंडी जा रहा था। इसी बीच लखनऊ की तरफ से आ रही अयोध्या डिपो की बस के चपेट में आने से दुर्घटना हो गई और पिता पुत्र दूर जाकर गिरे लेकिन बाइक बस के चपेट में आने में फस गई। घटना की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा ही रहे थे। इस बारे में पूछे जाने पर चौकी प्रभारी अरविंद पटेल ने बताया की बस की चपेट में आने से पिता पुत्र घायल हुए हैं जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है परिवार के लोग अस्पताल में हैं तहरीर के लिए घर वालों को सूचित कर दिया गया है दुर्घटना करने वाले वाहन को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है ।